इस बैंक में है अगर आपका खाता तो हो जाए सावधान, फोन पर आए एसएमएस को क्लिक करते ही हो जायेंगे कंगाल

आधुनिक दौर में इंटरनेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही डिजिटल चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अगर बात करें बैंकिंग की तो इसके द्वारा सारे काम किए जा रहे हैं। इंटरनेट की वजह से आज घर बैठे ऑनलाइन सारे काम हो जा रहे हैं। जिसमें अगर किसी को बिजली बिल भरना है या फिर बैंक के कोई काम करना है तो वहां चुटकी भर में हो जाते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग आपके सभी बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन को आपकी उंगलियों पर रखती है। टेक्नोलॉजी लगातार भारत में बढ़ती जा रही है। वित्तीय लेनदेन या कोई भी काम आप आसानी से कर सकते हैं। अगर ईएमआई का भुगतान करना हो या एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर बिलों का भुगतान करना हो तो कुछ ही सेकंड में यह काम हो जाते हैं।

google news

कई लोग धोखाधड़ी के हो रहे शिकार

दरअसल जैसे-जैसे डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ गए हैं। जालसाज ईमेल स्पैम कॉल और कई तरीकों से लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे में अब आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से अपने यूजर्स के साथ धोखा ना हो इसको लेकर सावधानी बरतने की बात कही गई है। बैंक ने फेसबुक और व्हाट्सएप मनी फ्रॉड को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है।

आईसीआईसीआई बैंक ने दी चेतावनी

इस समय कई लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो रही है। ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को इस धोखाधड़ी से बचाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर धोखाधड़ी के बारे में सावधान किया है। बैंक की तरफ से ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने के लिए बताया कि आपको फोन पर अपना यूपीआई पिन शेयर करने के लिए कई बार फोन आते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं करें अगर ऐसा करते हैं तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

जानें किस तरह हो रही धोखाधड़ी

बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है ।कई धोखेबाज ग्राहकों के व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं और उन्हें लुभाने मैसेज भेज रहे हैं। जिससे कि लोगों को लगे कि आखिर कार्य बैंक की तरफ से मैसेज आया है। जिससे वहां धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं, लेकिन अब आईसीआईसीआई ने ग्राहकों को चेतावनी दी है। ऐसे मामलों में सतर्क रहें और हमेशा पुष्टि करें। यदि आपका व्हाट्सएप या फेसबुक अकाउंट किसी भी तरह से हैक हो गया है तो कृपया अधिकारियों को सूचित कर दें। एक अन्य ब्लॉक में आईसीआईसीआई ने मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग से सुरक्षित रहने की कोई टिप्स भी बताई है।

google news

जानिए मोबाइल बैंकिंग से सुरक्षित रहने की टिप्स

ऐसे में अब बैंक ने अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग से सुरक्षित रहने की कुछ टिप्स बताई है। बैंक की तरफ से बताया गया कि अगर आपके पास किसी भी तरह का मैसेज आता है और उसमें यूआरएल है तो उस पर क्लिक नहीं करें ।अगर आपको अपना मोबाइल किसी और के साथ शेयर भी करना पड़े तो ब्राउज़िंग इतिहास कैसे अस्थाई फाइलों को साफ कर दें। केवल आधिकारिक एप स्टोर जैसे एप्पल एप स्टोर गूगल प्ले स्टोर और अधिक से एप स्टोर डाउनलोड करें ।कभी भी व्यक्तिगत जानकारियां या ऑनलाइन बैंकिंग क्रैडेंशियल्स को ईमेल या टेक्स्ट संदेश के माध्यम से प्रकट ना करें, क्योंकि इनका उपयोग पहचान की चोरी के लिए किया जा सकता है। अगर इन सभी चीजों मैं सावधानी रखी जाए तो आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।