माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए जारी की सूचना, इस तारीख तक करे ये काम

मध्यप्रदेश में दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से शुरू हो गई है। इसी के साथ ही  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और 12वीं की होने वाली वार्षिक परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड में एक अपडेट जारी किया है। एडमिट में संशोधन के लिए उन्होंने जानकारी दी है कि वहां अंतिम तारीख तक अपने एडमिट में जो भी संशोधन है उसे सुधार कर लें इसके बाद किसी भी विद्यार्थियों को मौका नहीं दिया जाएगा।

google news

 माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव की ओर से सभी स्कूल और प्रचार्यों को पत्र भेज दिया है जिसके मुताबिक विद्यार्थी अपने स्कूलों में परीक्षा फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस समय 10वीं और 12वीं की परीक्षा विद्यार्थियों द्वारा अपने घरों से दी जा रही है। इसके साथ ही उनकी आनशर सीट को जमा करने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाया जाएगा।

25 जनवरी को जारी होगा 10वी-12वीं का ए​डमिड कार्ड

 माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का 25 जनवरी तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड को एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंडल के सचिव ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा है कि रेगुलर निजी छात्रों के प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की टूटी हो तो उसे 31 जनवरी तक सुधार कर दिया जाए इसके बाद किसी भी प्रवेश पत्र में सुधार के लिए समय नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 10वी-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा मध्यप्रदेश में चल रही है । विद्यार्थियों के द्वारा घरों में रहकर दे रहे है। अनुमान यह है कि महामारी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए वार्षिक परीक्षा अप्रैल में कराने का अनुमान लगाया जा रहा है।  माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के द्वारा वार्षिक परीक्षा आॅफलाइन ही आयोजित की जायेगी।

google news