रैन बसेरों के हाल जानने आए सीएम शिवराज, चाइनीज खाना का जमकर उठाया लुफ़्त

मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान अब ग्राउंड जीरो पर रैन बसेरों की हकीकत जानने के लिए निकले हुए है। इसी कड़ी में ग्वालियर के बस स्टैंड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। जहाँ उन्होंने रैन बसेरों पर रुकने वाले लोगों से बातचीत की और मुसाफिरों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखा और उसके बाद सीएम दीनदयाल रसोई में भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने खाने की क्वालिटी को चेक किया है।

google news

रैन बसेरों के हाल जानने ग्वालियर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है…. ग्राउंड जीरो पर हकीकत देखने आया हूं, रैन बसेरों की व्यवस्थाएं अच्छी है, क्योंकि ग्वालियर उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है, उत्तर प्रदेश के लोग भी यहां आ रहे हैं, वो लोग खुश है.इसी के साथ सीएम ने रैन बसेरों को कंबल भी बनते।

सीएम ने इंडियन के साथ चाइनीज फूड खाया

इसी के साथ सीएम ने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। फूलबाग चौपाटी पर पहुंचे। यहां इंदौर की 56 मार्केट की तर्ज पर चौपाटी बनाई गई है। यहां सभी ने इंडियन के साथ चाइनीज फूड खाया। इस अवसर पर उनके साथ में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे।

सीएम ने रेन बसेरे में लोगों के हाल-चाल जाने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन पहले भी राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेन बसेरा में जाकर लोगों के हाल-चाल जाने। इसके साथ ही अधिकारियों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए।

google news