कलेक्टर को चैलेंज देकर नायक बनी निर्मला ने की चोरी, ऐसे हुआ आदिवासी छात्रा पर लगे आरोप का खुलासा

मध्यप्रदेश के झाबुआ में बीते दिनों कलेक्टर को चैलेंज देने वाली आदिवासी छात्रा निर्मला चौहान अब फिर सुर्खियों में नजर आ रही है। बता दें कि निर्मला चौहान पर एक दुकान में चोरी का आरोप लगा है। निर्मला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। छात्रा ने कहा कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया है। वहीं दुकान का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसने सारी सच्चाई सामने ला दी है।

google news

दरअसल निर्मला चौहान के किराना दुकान में सामान लेने जाती है उसी समय एक दूसरी लड़की दुकान में रखे डब्बे को ले जाती है। उस दौरान निर्मला उस लड़की को चोरी करते हुए देख लेती है, लेकिन वहां उस पर ध्यान नहीं देते हुए अपना सामान लेकर निकल जाती है। इस घटना के बाद दुकान मालिक ने निर्मला के खिलाफ चोरी के आरोप लगाए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

निर्मला ने चोरी के आरोप बताए गलत

वहीं इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला और इसके आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो उसमें दूसरी लड़की चोरी करती हुई नजर आ रही है। निर्मला ने अपने ऊपर लगे चोरी के आरोपो को गलत बताया है। मीडिया के सामने आने के बाद निर्मला ने चोरी के आरोप को गलत बताया है।

निर्मला ने दी थी कलेक्टर को चेतावनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों एनएसयूआई छात्रों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान छात्रा निर्मला चौहान ने कलेक्टर को ही चैलेंज दे डाली और कहा कि मैं कलेक्टर होती तो बच्चों को धूप में नहीं खड़े रहने देती। अगर आप में इतना साहस नहीं है तो हमें कलेक्टर बना दो हम सबकी मांगे पूरी कर देंगें । वहीं निर्मला का यह वीडिया उस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर खुब सुर्खिया बटोरी थी।

google news