मध्यप्रदेश के इंदौर को मिली इस स्पेशल ट्रेन की सौगात, यात्रियों को मिलेगी होटल जैसी सुविधा, मुंबई-दिल्ली से सीधे बढ़ेगी कनेक्टिविटी

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। जिसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलने वाली है। दरअसल बहुत जल्द वंदे भारत इंदौर के ट्रैक पर दौड़ेगी। केंद्र सरकार के द्वारा देश के प्रीमियम और बहु प्रतिक्षित ट्रेन वंदे भारत से देश को कवर करने की योजना बना रही है जिसमें स्वच्छ शहर इंदौर को भी शामिल किया गया है। बहुत जल्द देश में निर्मित आधुनिक ट्रेन की सौगात इंदौर को मिलने वाली है। इस ट्रेन में कई तरह की सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है।

google news

180 किमी प्रतिघंटे की होगी रफ्तार

बता दें कि इस ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इंजन रहित और आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन इंदौर चलेगी या नहीं इसे लेकर अब असमंजस खत्म हो चुका है। यानी कि सरकार की तरफ से इसे शहर में चलाने के लिए सौगात मिल चुकी है। वंदे भारत इंदौर देवास उज्जैन दोहरीकरण के बाद इस प्रेस से चलेगी इस बात की पुष्टि सांसद शंकर लालवानी ने की है।

बीते दिनों केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बजट पेश किया गया था उसमें वित्त मंत्री ने अगले 3 साल में देश में 300 बंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया था। वहीं बीते दिनों इंदौर प्रवास पर पहुंचे रेलवे जीएम अनिल कुमार लाहोटी ने भी इंदौर में वंदे भारत ट्रेन को चलाने के संकेत दिए थे। पहले साल में 100 ट्रेनें पूरे देश भर में चलाई जाएगी जिसमें 1 नाम इंदौर का भी शामिल है।

अधिक स्पीड कम मिलेगा ट्रैक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में वंदे भारत ट्रेन तो चलाने के लिए 1 साल का वक्त लगेगा अभी इंदौर देवास उज्जैन दोहरीकरण का काम चल रहा है। जैसे ही इसका काम पूरा हो जाएगा। इस ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। अभी ट्रैक की क्षमता 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है, लेकिन 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो जाएगी। वहीं वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है जिससे रतलाम से ट्रेन को और अधिक स्पीड का ट्रैक मिल जाएगा ।1 साल के अंदर दोहरीकरण का काम पूरा होने के साथ ही ट्रेन के प्रोडक्शन का काम भी हो जाएगा जिससे शहर में 1 साल बाद वंदे भारत ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी।

google news

जाने क्या है इस ट्रेन में खासियत

दरअसल इस ट्रेन में कई तरह की खासियत दी गई है। यहां ट्रेन इंजन रहित ट्रेन है इसके अंदर ऑटोमेटिक दरवाजे दिए गए हैं सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। वहीं एसी कोच रिवाल्विंग चेयर टिकट ने भोजन की व्यवस्था होने के साथ ही स्टेशनों की सूचना प्रसारण हर सीट पर चार्जिंग, टच फ्री बाथरूम मॉड्यूलर एक और भोजन ठंडा गर्म करने की सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी। यात्रियों को इंदौर से मुंबई और दिल्ली के लिए डिमांड ज्यादा आ रही है। इसकी वजह से इसकी कनेक्टिविटी जरूरी है। इन दो शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही यात्रियों को ए क्लास की सुविधा भी मिलेगी। इसको लेकर सांसद शंकर लालवानी ने प्रस्ताव रेलवे को सौंप दिया है।