इस युवा के लिए इंटरनेट बना लाभ का साधन, आज स्ट्रॉबेरी की खेती कर कमा रहा अच्छा मुनाफा

आधुनिक दौर में इंटरनेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। इंटरनेट जहां लोगों का मनोरंजन का साधन है तो वहीं अब इससे लोग खेती के काम में भी उपयोग में लाने लगे है। इसी बीच एक छात्र की कहानी हम आपको दिखाएंगे जिसने इंटरनेट से स्ट्रॉबेरी की खेती करना सीखा है और आज वहां स्ट्रॉबेरी से बड़ा मुनाफा कमा रहा है। नितेश नामक छात्र ने अपने घर में ही 1 एकड़ की बाड़ी में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की थी आज उससे नितेश कहीं ज्यादा मुनाफा कमा रहा है इसमें उद्योग विभाग भी नितेश को सरकारी योजनाओं से जोड़कर मदद कर रहा है। वहीं कलेक्टर भी उनकी फसल को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराने की पहल में लगे हैं।

google news

इंटरनेट से छात्र ने सीखा खेती करना

आधुनिकता के दौर में इंटरनेट का काफी उपयोग होता है इसे कुछ लोग अच्छे काम में उपयोग करते हैं और इससे मिली सीख से आज कहीं युवा अपने कारोबार कर रहे हैं। इसी बीच हम आपको छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ऐसे छात्र की कहानी बताएंगे जिसने इंटरनेट से खेती करना सीखा है और आज वही खेती उसके लाभ का धंधा बन गई है।

स्ट्रॉबेरी की खेती से कमा रहा अच्छा मुनाफा

दरअसल बलरामपुर जिले के कुसमी के रहने वाले नितेश कुजूर ने इंटरनेट पर खेती करना सीखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की नितेश पढ़ाई के साथ साथ परंपरागत खेती से हटकर घर की बाड़ी में खेती कर रहा है इसमें इसका सहारा इंटरनेट बना है। नितेश ने घर की बाड़ी में करीब 1 एकड़ जमीन में स्ट्रॉबेरी लगाई और आज वहां स्ट्रॉबेरी से अच्छी कमाई कर रहा है।

स्ट्रॉबेरी की खेती से चल रहा परिवार

आपकी जानकारी के लिए बता दें बलरामपुर जिले के कुसमी के रहने वाले नितेश कुजुर ने इंटरनेट पर खेती करना सीखा और अपने घर की बाड़ी में स्ट्रॉबेरी की खेती करना शुरू किया। आज वही स्ट्रॉबेरी की खेती की वजह से उसकी आमदनी ठीक होने के साथ ही उसका खर्चा चल रहा है। इसके साथ ही अब नीतीश इससे अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के साथ ही पूरा परिवार चला रहा हैं। नीतेश की माने तो उसने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में कॉलेज बंद होने पर मोबाइल में ही खेती करना सीखा था।

google news

नितेश दे रहे दूसरे किसानों को प्रेरणा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितेश का कारोबार तो काफी बढ़ गया है लेकिन अब नितेश दूसरे किसानों को भी उनकी तरह खेती करने के लिए प्रेरणा दे रहा है। इसी के साथ ही स्ट्रॉबेरी की खेती को बेचने के लिए अब कलेक्टर भी उनके सहयोग के लिए आगे आए है जिससे वहां अपनी फसल को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सके।