एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, अप्रैल में इन दिन होंगे डेंटल सर्जन के लिए इंटरव्यू, देखें डिटेल

एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एमपीपीएससी ने बुधवार को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डेंटल सर्जन के लिए होने वाले इंटरव्यू की घोषणा कर दी है। बता दें की एमपीपीएससी के डेंटल सर्जन के इंटरव्यू 12 अप्रैल से आयोजित किए जाएंगे। यांत्रिक सेवा 2021 के ऑनलाइन आवेदन और एग्जाम को लेकर डिटेल जारी की है जिसमें जाकर अभ्यार्थी चेक कर सकते है।

google news

जानिए कैसे होंगे उम्मीदवारों के इंटरव्यू

दरअसल एमपीपीएससी के उम्मीदवार कई दिनों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन बुधवार को आयोग द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई है। आवेदकों के इंटरव्यू लेटर आवेदकों के पदों पर स्पीड पोस्ट ईमेल के जरिए भेजे जा रहे हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए 12 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे आयोग के ऑफिस पहुंचना होगा। यहीं पर इनके इंटरव्यू लिए जाएंगे। इंटरव्यू में पास होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें कि 22 मई से एमपीपीएससी की परीक्षा भी शुरू होने वाली है इसको लेकर भी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी। एमपी पीएससी ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2021 के नए पदों के संयोजन ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फिर से शुरू हो रही है। एमपीपीएससी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, में खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर जारी करती है।

वहीं राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी तारीख 6 अप्रैल दी गई वहीं योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकता है। वहीं इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुरूप आवेदन कर सकते हैं। मई से परीक्षा शुरू होने वाली मई 12 अप्रैल को इंटरव्यू किए जाएंगे। इसको लेकर कई दिनों से उम्मीदवार इंतजार में बैठे आखिरकार आयोग ने उनके इंतजार पर विराम लगा दिया है।

google news