मुख्यमंत्री शिवराज भी हुए “द कश्मीर फाइल्स” के मुरीद, इतनी बड़ी घोषणा के बाद 16 मार्च को देखेंगे फिल्म

कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देशभर के सिनेमाघरों में लगी हुई है। एक और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सरकारी अफसरों के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए एक दिन का अवकाश देने की घोषणा की है। वहीं अब इस फिल्म को 16 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश के मंत्री और भाजपा विधायक और कई भाजपा पदाधिकारी अपने परिवार के इस फिल्म को देखेंगे। जानकारी मिली है कि इस फिल्म को सभी मंत्री और नेतागण भोपाल के एमपीटीसी के ड्राइव इन सिनेमा के अशोका लेक व्यू में रात 8:00 बजे का शो देखेंगे।

google news

दरअसल फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों देशभर के सिनेमाघरों में लगी हुई है। इसके साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। इस फिल्म में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाया है। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद इसने रातों-रात प्रसिद्ध बटोरी थी। इस फिल्म को लेकर कोई भी प्रमोशन नहीं किया गया था। वहीं फिल्म को बहुत कम स्क्रीन मिली है हालांकि दर्शकों ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया है।

इन राज्यों में टैक्स फ्री फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

मध्य प्रदेश और गुजरात में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। बीते 2 दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक शामिल है। इन राज्यों में इस समय पर सरकार किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेगी। वहीं इस फिल्म को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसके साथ इस फिल्म को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है और सभी लोगों से इस फिल्म को देखने के लिए अपील की है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की ये घोषणा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बड़ी घोषणा की थी। गृह मंत्री ने कहा था कि अब सरकारी अफसर और पुलिस जवानों को इस फिल्म के देखने के लिए 1 दिन का अवकाश दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने डीजीपी को छुट्टी देने के निर्देश दिए जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस जवान अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया था कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द और उन पर हुए अत्याचार की दिल दहला देने वाली कहानी पर आधारित है। इसे अधिक लोग देखें इसके लिए फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बहरहाल इस फिल्म को सिनेमाघरों में काफी प्यार मिल रहा है।