युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इस सैनिक स्कूल में निकली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

इस समय कई युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो कई युवा बड़ी-बड़ी कोचिंग में पैसे भर कर सरकारी नौकरी के लिए तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे ही युवाओं को लिए अब नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। दरअसल अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में कई पदों पर भर्ती निकली है जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकता है। इसमें आवेदन करने वाले की तारीख 19 मार्च रखी गई है जिसमें उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से आवेदन का लाभ ले सकता है। इसमें क्वार्टर मास्टर और अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर नियुक्ति की जा रही है।

google news

इन पदों पर उम्मीदवार करे आवेदन

दरअसल अंबिकापुर सैनिक स्कूल में क्वार्टर मास्टर अपर डिविजन क्लर्क के पद खाली पड़े जिस पर अब भर्ती निकाली है। इसमें उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है जिसमें योग्य उम्मीदवार सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसमें क्वार्टर मास्टर के 1 पद और अपर डिवीजन क्लर्क के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

चयन होने के बाद इतना मिलेगा वेतन

सैनिक स्कूल में चयन होने वाले उम्मीदवारों को वेतन भी अच्छा खासा मिलेगा इसमें वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29 हजार 200 से 92 हजार 300 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही अपर डिविजन क्लर्क के पद के लिए नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को मेट्रिक लेवल 4 के तहत 25 हजार 500 से लेकर 81 हजार 100 रुपए वेतन दिया जाएगा इसमें सिलेक्शन टेस्ट 28 मार्च और 29 मार्च को किया जाएगा।

इस आधार पर करना होगा आवेदन

वहीं सैनिक स्कूल में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीए, बीकॉम की डिग्री के साथ ही अपर डिविजन क्लर्क पद के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं इनकी उम्र 18 से 50 साल रखी गई है जो भी योग्य उम्मीदवार है वहां 21 दिन के अंदर यानी 19 मार्च तक आवेदन का लाभ ले सकता है। वहीं शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटेशन चेक कर सकता है।

google news