द ग्रेट खली ने थामा बीजेपी का दामन, रेसलिंग के बाद चमकायेंगे सियासी रंग, इस पार्टी के लिए कर चुके प्रचार

बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर खेल-जगत हर क्षेत्र के कई स्टार अब राजनीति में अपना रंग चमकाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक खबर और अब सामने आई है। भारत के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा अब राजनीति में नजर आएंगे। गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी केंद्र कार्यालय में खली ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने उन्हें पार्टी में सदस्यता दिलाई है।भारत के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली को भला कौन नहीं जानता होगा इन्होंने डब्ल्यू-डब्ल्यू ई में अपनी दमदार खेल की बदौलत भारत में सुर्खियां बटोरी है और अपने से कई धुरंधर खिलाड़ियों को धूल चटाई है। ऐसे द ग्रेट खली अब अपना सियासी रंग चमकाते नजर आएंगे।

google news

ग्रेट खली ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें ग्रेट खली अब सियासी सफर शुरू करने जा रहे है।

पहले इस अभिनेत्री ने बीजेपी की थी जॉइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिलीप सिंह राणा जिन्होंने कुछ दिनों पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए भी प्रचार किया था। अब वहां बीजेपी में प्रचार करते हुए नजर आएंगे। डब्ल्यू-डब्ल्यू ई में रहते हुए दिलीप सिंह राणा ने बड़ी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। ऐसे ही दिलीप सिंह अब राजनीति में अपना करियर चमकाते हुए नजर आएंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में पहले पंजाब की अभिनेत्री माही गिल ने बीजेपी ज्वाइन की थी।

इस पार्टी के लिए किया था प्रचार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा ने आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार भी किया था। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने ही पहुंचे थे। इस दौरान दिलीप सिंह राणा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उनके अचानक बीजेपी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है इसके साथ ही बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है।

google news

पंजाब में बीजेपी को होगा फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन द ग्रेट खली का बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी को तो बड़ी कामयाबी मिल गई है, लेकिन आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं इसमें बीजेपी को काफी फायदा होगा। द ग्रेट खली मूल रूप से हिमाचल प्रदेश रहने वाले है, लेकिन वहां पंजाब के जालंधर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी चलाकर युवाओं को कुश्ती के दाव पेंच खिलाते हैं।