सर्दी के मौसम में बड़े काम का है ये डिवाइस, नल से आएगा गर्म पानी, महज इतने रुपए है कीमत

मानसून का मौसम खत्म होने के बाद अब ठंडी का मौसम शुरू होने जा रहा है। सर्दी के मौसम में गीजर और हीटर की घर में आवश्यकता पड़ती है गीजर के इस्तेमाल से हम घर में पानी को गर्म करते हैं। ठंड में ठंडे पानी से नहाना काफी मुश्किल होता है। गीजर के इस्तेमाल से पानी को गर्म करने के अलावा और दूसरे तरीके भी है। जिससे आप पानी को गर्म कर सकते हैं। इसके लिए एक ऐसा डिवाइस आया है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

google news

छोटा सा डिवाइस देगा गीजर को मात

दरअसल किचन में बर्तन साफ करने के लिए आप गीजर का उपयोग शायद नहीं करते होंगे, लेकिन अगर आप ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में है जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सके। जिससे आपको गर्म पानी मिल जाए तो हमें ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं जिससे गीजर के इस्तेमाल नहीं पड़ेगी, बल्कि आपके घर में यह डिवाइस गर्म पानी उपलब्ध करवाएगा छोटा सा डिवाइस है, लेकिन आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है।

1299 रुपए है इसकी कीमत

इकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको आसानी से कई इलेक्ट्रिक वॉटर हिटर मिल जाएंगे। ऐसे में आप गबानी मर्तबाके नाम से एक डिवाइस आया है। जिसे आप 1299 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं। हालांकि जिस कीमत को हमने बताया है वहां ऑफर के रूप में पेश की गई है। इस प्रोडक्ट के साथ आपको हॉट और कोल्ड दोनों ऑप्शन मिलते हैं। इंस्टेंट इलेक्ट्रिक मोटर हीटर को हमें किसी टैप में लगाना होगा। इसमें आपको इलेक्ट्रिक कनेक्शन के लिए बाहर दिया जाएगा जिसकी मदद से इस गैजेट को पावर सप्लाई दी जाएगी। प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन की मानें तो इसकी कैपेसिटी 300 वॉट की है।

इस गैजेट पर एक स्क्रीन लगी है जो पानी का टेंपरेचर कितना है यह बताएगा। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। वाटर पाइप के एक छोर पर आपको इस कैसेट का इंस्टॉल करना और दूसरे छोर पर आउटपुट नॉब मिलेगा। इसकी मदद से आपको ठीक ठाक गर्म पानी उपलब्ध हो जाएगा। गीजर वाली उम्मीद नहीं रखनी होगी।

google news