श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

भारत ने T20 में श्रीलंका को हराने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहा टेस्ट मुकाबला विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक रहा है। विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसको यादगार बनाते हुए उन्होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे अभी तक सिर्फ पांच खिलाड़ी ही अपने नाम कर पाए हैं। विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम 2 विकेट पर 80 रन के स्कोर पर किया है।

google news

दरअसल विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट की कप्तानी से संन्यास ले लिया है। अब रोहित शर्मा टेस्ट की कप्तानी संभाल रहे है ऐसे में शुक्रवार को मोहाली में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए 8000 रन पूरे कर लिए है। विराट कोहली ने 38 रन बनाते ही यह कीर्तिमान रचा है। वहंी ऐसा करने वाले 6वें खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर समेत पांच खिलाड़ियों के नाम दर्ज है।

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इन्होंने 169 पारियों में 8000 रन बनाए हैं तो वहीं इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 154 पारियों में 8023 रन पूरे किए थे। वहीं श्रीलंका के बल्लेबाज संगकारा के नाम भी 152 पारियों में 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

8000 रन बनाने वालों में शामिल ये भारतीय खिलाड़ी

इससे पहले भारतीय क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर जिन्होंने विराट कोहली से पहले 154 पारियां खेलकर 8000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वहीं इसके अलावा राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज है। 8000 रन को पूरा करने के लिए विराट कोहली के 27 शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल है। वह टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हो गए थे।

google news

इन भारतीय खिलाड़ियों ने खेले 100 टेस्ट

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से पहले ऐसे कई भारती खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले है। जिनमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले ,राहुल द्रविड़, कपिल देव, सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह ,वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली समेत कई खिलाड़ी शामिल है।

विराट कोहली दुनिया के 71 वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बने है जिन्होंने 100 टेस्ट मैच पूरे किए है। इनका अभी तक का टेस्ट करियर काफी अच्छा रहा है। 100 टेस्ट मैच में 50.35 की औसत से 8007 रन पूरे किए है जिनमें 27 शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल है। इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 टेस्ट खेले जिसमें 74.92 औसत की दर से करीब एक हजार उन 50 रन बनाए है।