ये है देश की सबसे अमीर महिला सांसद, ऐसे जीती है लाइफस्टाइल, जानिए कौन हैं लोकसभा में टॉप के 5 अमीर एमपी

देश में अगर सबसे अमीर महिला सांसद की बात करें तो लोगों की जुबां पर पहला नाम हेमा मालिनी ही आएगा। वह हेमा मालिनी जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी धमाल मचाया था। इन्होंने ब्लॉकबास्टर फिल्मों में काम किया था लेकिन आज वहां लोकसभा सांसद 2014 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने मथुरा से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने भारी बहुमतों से जीत हासिल की थी, लेकिन अगर बात करें उनकी अमेरिकी तो आज यहां देश में अमीरी में सबसे पहले पायदान पर काबिज है।

google news

ढाई सौ करोड़ की संपत्ति है हेमा के पास

हेमा मालिनी जिन्होंने कई ब्लॉकबास्टर फिल्मों में काम किया है। अगर इनके पास संपत्ति की बात करें तो करीब ढाई सौ करोड़ रुपए कि संपत्ति उनके पास में है। हेमा मालिनी ने चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के दौरान एक हलफनामा दिया था। उस दौरान उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ था इसमें उनके पति धर्मेंद्र की संपत्ति भी शामिल है। लोकसभा चुनाव से पहले हेमा मालिनी राज्यसभा सांसद बनी थी।

लाइफस्टाइल का ध्यान रखती है हेमा मालिनी

वहीं सांसद हेमा मालिनी काम के साथ-साथ अपनी लाइफ स्टाइल का भी काफी कुछ ध्यान रखती है। वहां खुद को फिट रखने के लिए सुबह नियमित तौर पर योग करती है। उनके फिटनेस के पीछे का राज खान पीन और स्वास्थ्य का ख्याल रखना है। हेमा मालिनी छोटी सी उम्र से ही क्लासिक डांसर रही है। इसके बाद धीरे-धीरे वहां बॉलीवुड फिल्मों में काम करने लगी है। कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद सफल करियर को छोड़ राजनीति में कदम रखा और आज वहां राजनीति में अपना रंग चमका र​ही है।

इसके साथ ही अगर हम उनकी संपत्ति लाइफस्टाइल और फिर अगर उनके पास गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की गाड़ियां है। हेमा मालिनी के पास करीब 3 करोड रुपए आभूषण है। इसके साथ ही वहां एसयूवी कार को ज्यादा पसंद करती है।

google news

लोकसभा में टॉप के 5 अमीर सांससद

वहीं हेमा मालिनी के बाद अगर हम बात करें लोकसभा में टॉप 5 अमीर सांसद की तो उनमें नाम अकाली दल की हरसिमरत कौर है ।इनके पास करीब 200 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति मौजूद है। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ वह भी देश के सबसे अमीर लोकसभा सांसद है। इनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपए है। डीके सुरेश इनकी संपत्ति 338 करोड़ है। कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार इनकी संपत्ति 417 करोड रुपए हैं। कांग्रेस के रघुराम कृष्णा राजा 335 करोड़ की संपत्ति है यह चौथे नंबर के सबसे अमीर सांसद है। पांचवें पायदान पर टीडीपी के लोकसभा सांसद जयदेव गल्ला है इनकी संपत्ति 305 करोड़ रुपए है।