इंदौर से हैदराबाद का सफर होगा आसान, बनेगा 15 हजार करोड़ में इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे, इन जिलों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश में इन दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से लगातार सड़कों का जाल ​बुना जा रहा है। एक तरफ जहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम जोरों से चल रहा है। पिछले दिनों ही 119 किलोमीटर लंबाई के प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधार के लिए भी 600 करोड़ की राशि की मंजूरी मिली थी ।इसके बाद अब इंदौर से हैदराबाद एक्सप्रेस वे का काम भी शुरू होने वाला है। जिसको लेकर करीब 15000 करोड रुपए की बड़ी राशि खर्च की जाएगी।

google news

15000 करोड़ की राशी होगी खर्च

दरअसल प्रदेश में लगातार बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते वाहनों की आवक को देखते हुए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। ऐसे में अब जल्दी ही इंदौर से हैदराबाद एक्सप्रेस वे का काम शुरू किया जाएगा। इसे बनाने में करीब 15000 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसकी लंबाई 478 किलोमीटर की होगी। एक्सप्रेसवे बुरहानपुर, जलगांव ,नांदेड, को भी इंदौर से जोड़ने में सक्षम रहेगा तो वहीं हैदराबाद तक इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों को भी नेशनल हाईवे से जोड़ा जाने का काम किया जा रहा है। वहीं इंदौर ब्यौरा फोरलेन पर 897 रुपये की राशि खर्च की जानी है। तो वहीं 283 करोड रुपए इंदौर बायपास सर्विस रोड के साथ 3 ओवर ब्रिजो के लिए भी परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

शहर में सर्विस रोड़ के काम को मिली मंजूरी

मध्य प्रदेश में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। महामारी के बाद से ही काम में तेजी नजर आई है। एक तरफ मध्यप्रदेश में कई जिलों में ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं तो इसके साथ ही अब इंदौर से हैदराबाद के बीच एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। बता दें​ कि इंदौर बाईपास के सर्विस रोड शुरुआती बारिश में ही उखड़ गई है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। इसके लिए 830000000 की राशि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों मंजूर कर दी थी।

वही mr10 समेत तीन ओवर ब्रिज भी 200 करोड़ रूपए की राशि से बनाए जाने का लक्ष्य है। पिछले दिनों निगम ने बाईपास के सर्विस रोड को चौड़ा करने की काम भी शुरू कर दिया है और चिन्हित किए गए 650 अवैध निर्माणों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं। वहीं इंदौर ब्यावरा फोन पर भी 800 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

google news

इन जिलों को होगा काफी लाभ

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इंदौर को हजारों करोड रुपए की सौगात दी जाएगी ।इंदौर से हैदराबाद एक्सप्रेस वे भी बनाया जाएगा मध्यप्रदेश में भी इस एक्सप्रेस वे पर 12000 करोड रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। दिल्ली से मुंबई के बीच एक्सप्रेस पर बनाया जा रहा है। जिसके चलते उज्जैन से मुंबई भी 8 घंटे में आराम से पहुंच सकेंगे ।दिल्ली का सफर 6 घंटे कम हो जाएगा केंद्र सरकार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक करोड रुपए खर्च कर रही है ।इससे इंदौर समेत कई जिलों को लाभ होगा।