Share Market में हफ्ते के 5वें दिन दिखा भारी उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी इतने अंक पर कर रहे कारोबार

इस हफ्ते में 4 दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। एनएसई पर शेयर बाजार करीब 3% की बढ़त के साथ खुला है। बाजार जैसे खुला स्टॉक में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। भारत फोर्स के अधिग्रहण की तैयारी में इस खबर से बाजार में सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला है। गुरुवार को बाजार में नरमी देखने को मिली थी और लगातार शेयर बाजार गिरावट के स्तर के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर शेयर बाजार में रौनक लौट आई है।

google news

शेयर बाजार में इतने अंक का दिखा उछाल

दरअसल रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ गया है इसका असर भारत के शेयर बाजार में भी देखने को मिला है। सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार लगातार इन 4 दिनों में शेयर बाजार गिरता गया, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही 2% की बढ़त देखने को मिली जिसमें जोरदार उछाल आया है। पीएसयू बैंक मेटल और रियालिटी शेयरों में तेजी रही है।

इतने अंकों पर पहुंचा सेंसेक्स और निफ्टी

बीएसई सेंसेक्स 1631 अंकों की तेजी के साथ 55601.03 के स्तर पर है जिसमें एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस ओटीएस टॉप गैनर्स में शामिल है। वहीं बीएसई 938 अंकों की तेजी के साथ 23194. 93 स्तर के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 1102 अंक चढ़कर 26493.53 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 486 अंकों की तेजी के साथ वन 7734.80 अंक पर कारोबार कर रहा है।

दरअसल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिल रहा है ।इंडस्लैंड बैंक हरे रंग में कारोबार कर रहा है। अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सभी अच्छे स्तर पर हैं। प्रत्येक में 5% से अधिक की बढ़त के साथ है। वहीं नेशनल इंडिया के शेयर आज 0.10 प्रतिशत से अधिक गिर गए हैं। बरहाल शाम 5:00 बजे तक देखना होगा क्या के शेयर बाजार कितने उछाल तक कारोबार करता है और कितने अंक पर बंद होता है।

google news