मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं, बोले – कांग्रेस विधायक नानाभाऊ पटोले, पूर्व सीएम ने दिया ये जबाव

महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष ​नानाभाऊ ने विवादित बयान दिया है। ​नानाभाऊ पटोले और कोई नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर फंस गए है। ​नानाभाऊ ने मोदी को लेकर कहा कि मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं इतना ही मैं उन्हें गाली भी दे सकता हूं। इस बयान के बाद राजनीति में बयान बाजी फिर सुर्खियों में आ गई है और बीजेपी कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है। बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़बोले प्रदेश अध्यक्ष और विधायक नानाभाऊ पटोले हमेशा बयानबाजी में सुर्खियों में रहते हैं। और क्यों ना रहे यह? विवादित बयान में खुद ही उलझ जाते एक बार फिर इन्होंने प्रधानमंत्री जो देश के शीर्ष हैं उनके खिलाफ विवादित बयान दिया है।

google news

नानाभाऊ पटोले ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित बयान में कहा कि मैं मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे की बात कर रहा हूं। मोदी को मार सकता हूं पीट सकता हूं और उन्हें गाली भी दे सकता हूं। नानाभाऊ पटोले का यह विवादित वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जिसमें वहां पीएम मोदी को गाली भी देने की बात कह रहा है।

दरअसल भंडारा जिले में मोदी का एक क्षेत्रीय गुंडा है जिसके बारे में बोल रहे थे कोई भाषण नहीं दे रहे थे। पटोले ने कहा मैं 30 साल से राजनीति में हूं जबकि यह नेता लोग सिर्फ 5 साल की राजनीति में इतना पैसा बनाल कमा लेते हैं कि उनकी एक या दो पीढ़ी बैठकर पेट भर खा सकती है। उनके पास कॉलेज स्कूल और ऐसे कई संस्थान हैं जो उनकी पीढ़ियों का उद्धार कर देती इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और पीट भी सकता हूं।

महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए कहा कि बीते दिनों भी प्रधानमंत्री का काफिला पंजाब में पाकिस्तान की सीमा के 20 मिनट तक खड़ा रहा लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री को इसकी भनक तक नहीं लगती है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा की महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष मोदी को मारने की बात कह रहे है।

google news

कांग्रेस को बताया आतंकवाद फैलाने वाला संगठन

वहीं इसके साथ देवेंद्र फडणवीस ने एक और ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस अब राजनीति दल कहा जाए या फिर आतंकवाद फैलाने वाला संगठन कहें। इस जमाने में स्वतंत्र आंदोलन में शामिल रही कांग्रेस इतने नीचे गिर सकती है मैं सोच भी नहीं सकता हूं। सत्ता पाने के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है।