व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए ला रहा नया अपडेट, अब इमेज गैलरी में ऑटोमेटिक नहीं होंगी सेव, जानें और होगा फायदा

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए बदलाव करता रहता है। इसके साथ ही कई तरह के फीचर के साथ व्हाट्सएप अपडेशन लेकर आता है। बीते दिनों जहां व्हाट्सएप डेक्सटॉप के लिए बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप चलाने का अपडेट लेकर आने की जानकारी दी थी। इसी बीच अब व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप अपना नया अपडेट लेकर आ रहा है जिसमें फोटो या वीडियो डाउनलोड होने के बाद अपने आप गैलरी या कैमरा रोल में सेव नहीं होंगे। उसे आपको स्वयं को सेव करना होगा उसके बाद ही आप उसे अपनी मोबाइल की गैलरी में देख पाएंगे।

google news

अभी तक देखा जाता था कि व्हाट्सएप के अपडेट में कोई भी यूजर्स जब व्हाट्सएप को यूज करता है और उन्हें जब किसी यूजर्स से फोटो या वीडियो प्राप्त होते हैं तो वहां मोबाइल गैलरी में सेव हो जाते थे। लेकिन व्हाट्सएप का जब नया अपडेट आ जाएगा तो उसमें ऐसा नहीं होगा। यूजर्स को पहले व्हाट्सएप से वीडियो और इमेज को डाउनलोड करना पड़ेगा। उसके बाद उसे स्वयं को सेव करना होगा। इसके बाद ही वहां अपनी मोबाइल गैलरी में फोटो और वीडियो को देख पाएगा। इसके साथ ही एक खास और जानकारी सामने आई है।

जानिए कैसे काम करेगा नया अपडेट

दरअसल डिसएपियरिंग फीचर में सेटिंग के लिए 24 घंटे 7 दिन और 90 दिन का समय दिया जाता है। इसमें अगर आप किसी भी सेटिंग को सेट करते हैं तो इसके मुताबिक 24 घंटे 7 दिन और 90 दिन बाद मैसेज अचानक गायब हो जाएगा। यानी कि इस सेटिंग को आप व्हाट्सएप में चैट करेंगे और अगर आपको किसी यूजर्स के तरफ से वीडियो या फोटो या मैसेज प्राप्त हुआ है तो वहां 24 घंटे 7 दिन और 90 दिन बाद मैसेज और फोटो अचानक आपके मोबाइल से गायब हो जाएंगे। यानी कि आपको अब मैसेज डिलीट करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

रिपोर्ट की माने तो मीडिया फाइल का गैलरी में ऑटोमेटिक सेव ना होने वाले फीचर का भी बीटा वर्जन देखा गया है। अब एंड्रॉयड के लिए भी यह फीचर जल्दी आने वाला है जिसमें व्हाट्सएप यूजर्स बिना नंबर सेव किए ही किसी को मैसेज भेज सकेंगे। बताया जा रहा है कि नए अपडेट के बाद आपको कोई व्हाट्सएप चैट में किसी के नंबर शेयर करता है तो आप उस पर टाइप करके सीधे उसे मैसेज कर पाएंगे। व्हाट्सएप का यह वर्जन यूजर्स के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है।

google news