IPL 2022, Mega Auction: 10 करोड़ में लखनऊ के हुए इंदौर के आवेश खान, जानिए अभी तक कैसा रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन खेला जाएगा इसको लेकर बेंगलुरु में आईपीएल मेगा नीलामी चल रही है। शनिवार से शुरू हुई मेगा नीलामी में सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला वहीं मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के आवेश खान को लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ की कीमत में खरीदा है। दरअसल इससे पहले आवेश खान आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेल चुके है। इन्हें पिछले आईपीएल के 2020 के सीजन में दिल्ली कैपिटल ने 75 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं इस बार लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ में खरीदा है।

google news

पान की दुकान चलाते हैं आवेश खान के पिता

आपकी जानकारी के लिए बता दें आवेश खान के छोटे परिवार में पले बढ़े है। आवेश के पिता आशिक खान इंदौर में ही एक छोटी पान की दुकान चलाते है। उनका कहना है कि उनके बेटे को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शोक रहा है। वहां हर काम को छोड़कर बस क्रिकेट खेलने निकल जाया करता था। इसके साथ ही वहां हर दिन क्रिकेट खेलने के लिए 10 घंटे रोजाना अभ्यास करता था।

आवेश खान खेल चुका आईपीएल के 25 मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेश खान अभी तक भारतीय ​टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल है, लेकिन वहा अभी तक आईपीएल में करीब 25 मैच खेल चुके है, इसमें उन्होंने अपने करियर में करीब 29 विकेट झटके है। वहीं आवेश ने एडवांस एकेडमी से स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद रैनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बीकॉम की डिग्री ली थी । वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उन्हें टीम इंडिया में बतौर रिजर्व प्लेयर के रूप में भी चुना जा चुका है।

गौरतलब है कि आवेश खान बीते साल दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेले थे जिसमें उन्हें 75 लाख में खरीदा था। इस टीम में खेलते हुए आवेश खान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार उन्हें लखनऊ ने खरीदा है। जिसमें आवेश खान अपने आक्रमक तरीके से टीम में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की काफी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बार लखनऊ की नई टीम है।

google news