शिवरात्रि से पहले दूध उपभोक्ताओं को झटका, 1 मार्च से इतने रुपए लीटर महंगा मिलेगा दूध

मध्यप्रदेश में शिवरात्रि से 1 दिन पहले दूध उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को दुग्ध संघ की बैठक में 1 मार्च से दूध के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल दूध 1 मार्च से 3 प्रति लीटर बड़ा हुआ मिलेगा। अभी तक उपभोक्ताओं को 47 रुपये प्रति लीटर दूध मिलता था, लेकिन अब 50 रुपये लीटर के हिसाब से दूध मिलेगा। संघ ने दाम बढ़ाते हुए कहा​ कि इसका लाभ दूध उत्पादकों को मिलेगा। इस समय महंगाई बढ़ गई है और कपस्या खली और भूसा चापड़ के भाव बढ़ने की वजह से अब दूध के भाव बढ़ाए गए हैं।

google news

दूध विक्रेता संघ की एक बैठक संपन्न

दरअसल अभी तक उपभोक्ताओं को घर बैठे 47 रुपये प्रति लीटर का दूध मिल जाया करता था, लेकिन रविवार को दूध विक्रेता संघ की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाव बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में महेश शर्मा, तुलसी रामपाल, उमाशंकर जोशी, शंकर जोशी समेत कई दूध विक्रेता मौजूद रहे। वहीं इस दौरान दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मथुरा वाला ने बताया कि दूध के भाव बढ़ाने का निर्णय बढ़ती महंगाई को देखते हुए लिया गया है।

50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा दूध

संघ के अध्यक्ष भरत मथुरा वाला ने जानकारी देते हुए कहा की दूध के भाव बढ़ाने का बिल्कुल विचार नहीं था, लेकिन कपास्या खली और दूसरे के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कपास्या खली इस समय 3 हजार 825 है तो वहीं भूसे के दाम भी बढ़ गए है जिसकी वजह से अब 1 मार्च से दूध उत्पादकों से साढ़े 5 से 6 फेट तक का दूध डेढ़ रुपए सेवा शुल्क सहित खरीदा जाएगा। यानी अब उत्पादकों से 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीद आ जाएगा और उपभोक्ताओं को इसके दाम में बेचा जाएगा वहीं इसका सीधा लाभ उत्पादकों को मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के आसपास करीब डेढ़ लाख से ज्यादा किसान है और यहां शहरी क्षेत्र में दूध की सप्लाई करते हैं। दूध शहर की कई डेयरियों पर दिया जाता है और यहां से सीधे फेरीवाले लोगों के घर घर जाकर दूध बांटते हैं, लेकिन अब दूध के भाव बढ़ जाने की वजह से उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ेगा अभी तक वहां 47 रुपये प्रति लीटर का दूध खरीदते थे, लेकिन अब से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है।

google news