आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के पीएम उद्बोधन पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर उद्बोधन दिया । प्रदेश भाजपा कार्यालय में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा , परिवहन मंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अनेकों कार्यकर्ताओं ने उनका उद्बोधन सुना….उद्बोधन के बाद मंत्रियों ने कहा कि सौभाग्य का विषय है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने हर स्तर पर सरकार की हर योजना को बनाते हुए , उसका इंप्लीमेंट करते हुए बजट बनाया ।

google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से बात करने के लिए देश भर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से बात की गई है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतरमण ने बहुत ही खूबसूरती और अच्छे से बजट पेश किया है।

अन्नदाता’ को ‘ऊर्जादाता’ बनाएंगे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बजट पेश होने के बाद बुधवार को अपने सम्बोधन में कहा कि अन्नदाताओं को ऊर्जावान बनाएंगे और खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए मदद भी की जा रही है। भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं। किसानों पर बोझ कम हो। देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं।

google news

पेट्रोल-डीजल का पैसा नहीं भेजेंगे विदेश-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री का कहना है कि हर साल जो लाखों करोड़ रुपए हम खाद्य तेल खरीदने के लिए विदेश भेजते हैं वो देश के किसानों को ही मिले, इसके लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं। पीएम किसान सम्मान नीधि के तहत 68 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें देश के 11 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कही ये बात

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा , परिवहन मंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अनेकों कार्यकर्ताओं ने उनका उद्बोधन सुना….उद्बोधन के बाद मंत्रियों ने कहा कि सौभाग्य का विषय है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने हर स्तर पर सरकार की हर योजना को बनाते हुए , उसका इंप्लीमेंट करते हुए बजट बनाया ।