IND vs SL 1st T20: मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका, चोट की वजह से ये खिलाड़ी बाहर, जानिए कब होगा मुकाबला

भारतीय टीम वेस्टइंडीज को टी-20 मुकाबले में क्लीन स्वीप कर सीरीज जीतने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 24 फरवरी यानी गुरुवार से भारत और श्रीलंका के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस सीरीज से बाहर हो गए है। दरअसल 31 वर्ष के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लग गई थी।

google news

24 फरवरी से खेला जायेगा मुकाबला

दरअसल श्रीलंका को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से हार मिली। वहीं भारतीय टीम के हाल ही में वेस्टइंडीज को हराकर हौंसले बुलंद है।रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज करती जा रही है । अब टीम की यह कोशिश होगी कि वहां श्रीलंका को भी T20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर लगातार 2 सीरीज जीतकर इतिहास बना सकती है । भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा।

इन खिलाड़ियों को खेलने का मिला मौका

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी। इसमें ऋषभ पंत और विराट कोहली को आराम दिया गया। अब सूर्यकुमार यादव की जगह ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर को अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। वहीं संजू सैमसंग और रविंद्र जडेजा भी इसमें शामिल है।

दरअसल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दीपक चाहर भी टी20 मुकाबले को नहीं खेल पाएंगे उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 के तीसरे मुकाबले में दूसरे ओवर में 2 विकेट लिए थे जिसके बाद वह मैदान से बाहर हो गए थे चाहर आईपीएल के लिए फिट होंगे जो मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा यहां चेन्नई सुपर किंग की तरफ से अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे।

google news

इस प्रकार है T20 की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान