शिवराज सरकार ने बिजली उभोक्ताओं के लिए की तैयारी, करीब साढ़े 4 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा ये लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के इरादे से काम कर रही है। जिसमें अब साढ़े 4 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बिजली वितरण कंपनी ने राजधानी से सटे कजली खेड़ा और बोरदा में नए बिजली केंद्र स्थापित किया है जिसका फायदा आसपास के इलाकों समेत कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने उपभोक्ताओं को लाभ देने को लेकर एक बड़ी घोषणा की थी। ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि लॉकडाउन के समय जो उपभोक्ता बिल नहीं भर पाए थे अगर वह उपभोक्ता एकमुश्त बिल भर देंगे तो उन्हें ​बिल में 40 परसेंट की छूट देने की बात कही गई थी।

google news

साढ़े 4 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

वहीं विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ प्रकाशक मनोज द्विवेदी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल और वित भोपाल को पूर्ण गठित किया गया है। बैरागढ़ सिटी जोन मिसरोद डाउन जोन के कार्य क्षेत्र में इसे शामिल किया गया है इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली विभाग के नए केंद्र स्थापित किए गए। ऐसा करने से करीब साढ़े 4 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता को मिलेगी निजात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजली का नया केंद्र स्थापित होने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब शहरी इलाकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा और ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ कोलार क्षेत्र में बिजली वितरण का दबाव भी कम होगा। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया है कि बिजली के वोल्टेज की समस्या लोगों को ज्यादा आती है। इसी के चलते अब इन्हें वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी। जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि उपभोक्ताओं कि सहूलियत को देखते हुए इस तरह की पहल की गई है। राजधानी भोपाल के अलावा कई जिलों में लागू करने की योजना बनाई जा रही है।

सीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिए थे निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों पहले मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों के साथ बैठक की थी जिसमें बिजली विभाग के उपभोक्ताओं को लेकर भी चर्चा की गई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि अब उपभोक्ताओं की संतुष्टि को लेकर कई बड़े कदम उठाया जाएंगे। इसी के चलते उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे।

google news