35Km से ज्यादा का माइलेज देने वाली इस सस्ती कार को लोग धड़ल्ले में खरीद रहे, जानें डिटेल्स

इस समय भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल कंपनियां नए वर्जन में अपने वाहन लांच कर रही ,है लेकिन हम आपको अब ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जो 25 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देती है। कार सस्ती होने की वजह से इसे लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं जिस कार के बारे में हम बात कर रहे हैं वहां मारुति सुजुकी की है। यह कार मारुति सेलेरियो है ,जोकि टॉप—10 में तो नहीं है, लेकिन इसकी मांग काफी बढ़ गई है। जून 2022 में टॉप—25 से सबसे अधिक बिकने वाली कारों को भी पीछे छोड़ चुकी है।

google news

सबसे अधिक बिक रही है मारुति से​लेरियो

मारुति सेलेरियो कार टॉप—10 में जरूर नहीं है, लेकिन टॉप— 25 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों को पछाड़ दिया है। यह कार सस्ती होने की वजह से सबसे अधिक बिक रही है। नवंबर 2021 में मारुति सुजुकी ने इस कार को लांच किया था। इसका नया मॉडल इतना शानदार है कि लांच के साथ इसकी मांग बढ़ गई है। पिछले महीने मारुति ने 8683 सेलेरियो की बिक्री शुरू की। इसे सालाना आधार पर 1054.65 प्रतिशत की चौंका देने वाली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

जानिए जून में हर कितनी बिकी ये कार

बता दें कि जून 2021 में 752 सेलेरियो की बिक्री हुई। सबसे अधिक इस कार को बेचा गया ।कंपनी अब 7931 मारुति सेलेरियो से अधिक बेच चुकी है। जून में हर दिन 290 सेलेरियो कार की बिक्री हुई थी। अगर इसकी बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो 3.57% रही है। अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो 5.25 लाख रुपए रही है। वहीं माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में भी यह कार टॉप वन में बनी है।

जाने कितना माइलेज देती है कार

अगर हम इस कार के माइलेज की बात करें तो पैट्रोल वैरीएंट 26.68 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से चलती है। यह देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों में पहले नंबर पर बनी हुई है। सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 35.60 किलोमीटर है। 2014 में इस कार को कंपनी ने लांच किया था। इस कार की कीमत 499000 एक्स शोरूम है हालांकि इसकी कीमत अब 25000 रुपये और बढ़ा दी गई है।

google news

अगर हम इस कार के इंजन और फीचर्स की बात करें तो बहुत ही दमदार है। यह कार 89 एनएम टॉर्च जनरेट करती है। वहीं इस कार के इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड एएमटी गियर बॉक्स से जोड़ दिया गया है। इसके एलएक्सआई वैरीअंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा।