अब WhatsApp ग्राहकों के लिए ला रहा नया अपडेट, एक अकाउंट से चला पाएंगे 2 मोबाइल, जानिए खासियत

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कई तरह के नए अपडेट लेकर आता है। इस बार व्हाट्सएप के द्वारा एक नए फीचर्स पर काम किया जा रहा है। यह फीचर्स बहुत ही शानदार होने वाला है। इसमें यूजर मल्टीपल डिवाइस में चैट हिस्ट्री को सिंक कर सकेंगे। इसके अलावा यह एक कंपैनियन मोड फीचर्स होगा। जिसमें आप एक ही अकाउंट से दो मोबाइल में व्हाट्सएप चला सकते हैं ।यानी कि यूजर सेकेंडरी स्मार्टफोन डिवाइस को अपने व्हाट्सएप एक अकाउंट से लिंक कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी multi-device सपोर्ट की सुविधा मिलने वाली है।

google news

व्हाट्सएप ने अपडेट किया कमाल का फीचर्स

दरअसल व्हाट्सएप समय-समय पर कई अपडेट फीचर लेकर आता है। ऐसे में अब जो फीचर्स लेकर आया है। यह बहुत ही शानदार होने वाला है। मल्टी डिवाइस फीचर से मोबाइल के अलावा चार अलग-अलग डिवाइस को सिंगल खाता से लिंक कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा ।इससे पहले भी व्हाट्सएप कई शानदार अपडेट लेकर आ चुका है, लेकिन अब जिस नए फीचर्स पर काम कर रहे हैं यह बहुत ही शानदार होने वाला है। आखिर इस फीचर्स में क्या कुछ नहीं मिलने वाला है ।आइए व्हाट्सएप के द्वारा दी गई जानकारी में जानते हैं।

1 अकाउंट से 2 मोबाइल में चलेगा व्हाट्सएप

व्हाट्सएप के इस नए फीचर्स के बारे में wabetainfo की तरफ से जानकारी दी गई है। जिसमें बताया है कि अब ग्राहक दूसरे स्मार्टफोन को व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक कर सकता है। सरल शब्दों में समझें तो एक ही अकाउंट से 2 स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं ।हालांकि यूजर अकाउंट को लैपटॉप डेस्कटॉप और दूसरे डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। यह फीचर्स डेवल पेंट स्टेज पर हैं एक रिपोर्ट के अनुसार जब भी यूजेस एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में इसे लॉगिन करेंगे तो चैट कंपनियन डिवाइस में कॉपी हो जाएगी। हालांकि अभी तक यह फीचर आया नहीं है इसे आने में कुछ वक्त लगेगा।

वीडियो कॉल में आयेगा ये नया अपडेट

इसके साथ ही व्हाट्सएप के एक और नए फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वीडियो कॉल पर एक नया अपडेट आने वाला है। जिसमें यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी इच्छा से चेहरा नहीं दिखा सकेंगे। वीडियो कॉल में यूजर्स खुद की जगह अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एक नोटिफिकेशन ग्रुप छोड़ने के लिए मेंबर्स को मिलता है जो नए फीचर पेश होते ही नहीं मिलेगा।

google news