मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। नए पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से फरवरी के अंत तक तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है। दक्षिण पश्चिम राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात बनने से बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार को एक बार फिर राजस्थान पर प्रेरित चक्रवात बनने की वजह से हवाओं का रुख बदलेगा और फिर बादल छाने के साथ ही बारिश होने की संभावना है जताई जा रही है।

google news

मौसम विभाग की माने तो फरवरी के दूसरे सप्ताह में गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी। अभी दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं सोमवार को भी शुष्क दिन रहने के आसार के साथ ही हल्की-फुल्की ठंडी हवा चलने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 22 फरवरी यानी मंगलवार को नए पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात बनने से फिर बारिश के आसार जताया जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत जबलपुर में बारिश की संभावना के साथ ही भोपाल और प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

ग्वालियर में अगले 48 घंटे में बादल छाने के आसार है तो वहीं 22 फरवरी को पश्चिम विक्षोभ के कारण राजस्थान में चक्रवर्ती गहरा बनेगा और हवाओं का रुख बढ़ने से रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 23 फरवरी यानी बुधवार को फिर तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही दिन में ठंड कम होना शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी। वहीं महाराष्ट्र में बने चक्रवाती गहरे को बंगाल की खाड़ी भारत सागर में नमी देखने को मिल रही है।

google news