हितग्राहियों को सीएम शिवराज ने दी बड़ी सौगात, खाते में ट्रांफर किए रुपये, इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण

अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आवास के हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांफर करने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिववराज ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जिन लोगों को जमीन दिया गया था, लेकिन उन्हें अधिकार नहीं दिए गए है उन्हें चिंता की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को उनके हक का पट्टा वितरण करने के साथ ही उन्हें उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलवाया जायेगा।

google news

बता दें कि रविवार को शाहगंज में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शाहगंज में जैसा विकास हुआ है वैसे ही सभी गांव का विकास होना चाहिए। स्वामित्व योजना के अंतर्गत हर गांव का सर्वे करवाएंगे और उन्हें स्वामित्व अधिकार पत्र देंगे। सीएम शिवराज का कहना है कि हर गांव को बड़ी शरीफ से जोड़ेंगे घर-घर तक नल के जेल के माध्यम से नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में गांव को भी शामिल करेंगे।

प्रदेश में 41 लाख लाडली लक्ष्मी बेटी

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि माता बहनों को सक्त बनाने के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। प्रदेश में 41 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां है और माता बहनों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव जैत का जन्मदिन नर्मदा जयंती पर मनाया जाएगा।

98% पात्र नागरिकों को लगाया पहला डोज

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर कहा कि कि 98% पात्र नागरिकों को पहला डोज लगाया जा चुका है जबकि दोनों डोज जल्द पूरा किया जायेगा। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही कारगार साबित हो रही है। तीसरी लहर में भी यह सर्दी जुकाम में ही समाप्त हो गया है। हमने संकल्प लिया है कोरेाना से बचाने के लिए टीकाकरण पूर्ण रूप से किया जायेगा।

google news