​मध्यप्रदेश सरकार ने दी बड़ी राहत, अब जल्द इन वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किसानों, अधिकारी-कर्मचारियों को राहत देने के साथ ही अब मध्यप्रदेश में निजी वाहन चालकों को भी बड़ी राहत दी है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने निजी वाहनों का नई सड़कों में टोल टैक्स फ्री कर दिया है। अब टोल टैक्स संबंधी नीति में किए गए बदलाव के अनुसार छोटे वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। वहीं बड़े वाहनों को टोल टैक्स देना होगा इसको लेकर एक आदेश जारी किया गया है।

google news

इस प्रावधान के अंतर्गत मिलेगी सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में निजी वाहन चालको से भी टोल टैक्स वसूला जाता था, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने अब टोल टैक्स संबंधी नीति में बदलाव के साथ नए प्रावधान लेकर आए हैं। जिसके तहत छोटे वाहन चालको से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा इसमें खास बात यह है कि राज्य सड़क विकास निगम द्वारा बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर की बनाई जाने वाली नई सड़कों में वाहन चालकों को यह सुविधा मिलेगी।

निजी वाहन मालिकों से नहीं वसूला जायेगा टोल टैक्स

दरअसल अभी तक जो टोल वसूली की जाती थी उसमें 80% राशि वाणिज्यिक वाहनों से प्राप्त होती थी जबकि निजी उपयोग में आने वाले वाहनों से टोल टैक्स कम मिलता था और परेशानी अधिक होती थी। इसे देखते हुए शिवराज सरकार ने फैसला लिया है जिसके तहत अब छोटे वाहनों को टोल टोल टैक्स से मुक्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रावधान में तय किया गया है कि अब चाहे ब्यूटी एजेंसी सड़क बनाती है तो लेती है और निश्चित अवधि के बाद सरकार को सौंप देती है कि सड़क हो या फिर ड्यूटी पर देती एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण करने के बाद उसे सामान किस्तों में लागत राशि दी जाती है पर बनने वाली सड़क हो इन पर निजी उद्योग में आने वाली यात्री वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।

google news

मध्य प्रदेश सरकार के छोटे वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूलने को लेकर अब वाहन मालिक राहत महसूस करेंगे अभी तक छोटे वाहनों के मालिकों से भी टोल वसूला जाता था जिसमें कार या फिर ऐसे कई निजी वाहन है जो इसके अंतर्गत आते हैं, लेकिन राज्य सड़क विकास निगम द्वारा बनवाए जाने वाली नई सड़क पर इन वाहन मालिकों को सुविधा जल्द ही मिलेगी।