मध्यप्रदेश में रेलवे यात्रियों के लिए बुरी खबर, इन ट्रेनों को 14 फरवरी तक किया निरस्त, जानिए वजह

अगर आप ट्रेन में सफर करना चाह रहे हैं तो उससे पहले इस खबर को जरूर देख लें। कहीं यह खबर आपके लिए जरूरी ना हो जाए। भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश की कई ट्रेनों को निरस्त किया है। दरअसल 13 फरवरी तक पुणे लखनऊ एक्सप्रेस में 2 कोच एक थर्ड ऐसी दूसरी स्लीपर श्रेणी के लिए लगाए जाएंगे। वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करवा लिया है उनका किराया उन्हें वापस दे दिया जाएगा।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुणे लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 22 फरवरी तक और लखनऊ जंक्शन पुणे एक्सप्रेस में 24 फरवरी तक कोच लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है जो 13 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों के निरस्त होने से रेलवे यात्रियों को परेशानियों से भी गुजरना पड़ेगा। वहीं जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करवा लिया है उन यात्रियों को उनका किराया वापस लौटा दिया जाएगा।

इन ट्रेनों को किया निरस्त

बता दें कि मध्यप्रदेश में कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है जिसमें दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर 11 और 12 फरवरी को रद्द रहेगी। भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 12 फरवरी तक बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 13 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वहीं कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस को 12 फरवरी तक रद्द किया गया है। कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी तक निरस्त रहेगी। हावड़ा जबलपुर एक्सप्रेस 15 फरवरी तक जबलपुर हावड़ा एक्सप्रेस 13 फरवरी तक ऐसे ही कई 12-13 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जिसकी वजह से रेलवे यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा, लेकिन इन ट्रेनों को रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम की वजह से निरस्त किया है।

इसका लाभ लेने से वंचित रह गए यात्री

जानकारी के अनुसार रीमॉडलिंग का काम समय सीमा के अंतर्गत नहीं हो पाने से नक्शे को वापस सीआरएस ने रेलवे बोर्ड को वापस भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इसे अक्टूबर महीने तक पूरा करना था लेकिन 5 साल से चालू इस काम को पूरा नहीं किया गया जिससे रेलवे यात्री को फायदा होने से वंचित रह गए है।

google news