MP: शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 22 अप्रैल तक पूरा करे काम, जल्द होगी भर्ती, विभाग ने जारी किया ये आदेश

मध्यप्रदेश में अतिथि विद्वान नवीन भर्ती शुरू करने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश में अतिथि विद्वान की नियुक्ति इसी कैलेंडर की तिथियों के अनुसार की जाएगी । उच्च शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी शासकीय कॉलेजों को अतिथि विद्वान आमंत्रित प्रक्रिया शुरू करने को लेकर निर्देश दे दिए हैं जिसके बाद सभी शासकीय कॉलेजों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इसमें आवेदन करने के लिए एक लिंक भी जारी की है जिस पर जाकर आवेदन कर सकते है।

google news

दरअसल उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा अतिथि विद्वान की नियुक्ति के लिए कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें नए अतिथि विद्वान की शासकीय कॉलेजों में भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध करवाई है जिसमें जाकर उम्मीदवारों के द्वारा अपना फॉर्म भर सकते हैं। इसमें उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कई तरह के विकल्प चुनने का भी अवसर दिया गया है जिस पर उम्मीदवार जाकर आसानी से फॉर्म भर सकता है।

आवेदन से लेकर जॉइनिंग तक करे ये काम

बता दें कि आवेदकों के फॉर्म 28 मार्च से भरना शुरू हो गए हैं जो 16 अप्रैल तक भरे जाएंगे। वहीं 18 अप्रैल 2022 से मेरिट के आधार पर अतिथि विद्वानों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। वहीं संबंधित शासकीय विद्यालयों में अतिथि विद्वानों का कार्यभार ग्रहण 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच करने की बात कहीं गई है। वहीं कार्यभार ग्रहण करने के बाद इन शिक्षकों की जॉइनिंग पोर्टल पर 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक दी जाएगी।

वहीं उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जो लिंक जारी की गई है उस पर जाकर आवेदन कर सकता है। इसमें उम्मीदवारों के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। जिसे अपनी योग्यता के अनुसार उम्मीदवार चुनकर भर सकते हैं। शासकीय महाविद्यालय में नौकरी करने का यह सबसे सुनहरा मौका है।

google news