कल से शुरू होगी 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा, इन नियमों का छात्रों को करना होगा पालन

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने महामारी के बीच कक्षा 1 से बारहवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों की प्री बोर्ड एग्जाम गुरुवार से शुरू हो रही है। इस परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि बच्चे घर बैठे परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही समय दिया जायेगा उसमें उत्तर पुस्तिका जमा कराना होगी। बता दें कि कक्षा 10 वी और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। जिसमें विद्यार्थियों को 1 दिन पहले से पेपर मिलना शुरू हो जाएंगे। वहीं बुधवार को इस परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने समय सारणी जारी कर ​दी है जिसमें बच्चों के लिए परीक्षा समय सारणी जारी की है।

google news

बता दें कि विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पुस्तिका परीक्षा से कम से कम 1 दिन पहले देना होगी। शेष पुस्तिका 28 जनवरी को और 12वीं के शेष सभी उत्तर पुस्तिका 1 फरवरी तक स्कूलों में समय सीमा के अंदर जमा कराना होगी। वहीं बच्चों को सुधार के लिए 5 फरवरी तक सूचित किया जायेगा।

9वीं और 12वी के विद्यार्थियों को निर्देश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद है। ऐसे में 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की भी परीक्षा होना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए है। इन बच्चों को अपने गृह कार्य की काफी में ही प्री बोर्ड परीक्षा देनी होगी जिसे स्कूल खुलने के बाद विद्यालयों में जमा कराना होगी।

ये है परीक्षा के मुख्य बिंदु

बता दें कि परीक्षा के आदेशानुसार विद्यार्थियों को विद्यालय में बार बार बुलाया नहीं जाएगा उन्हें दो से तीन प्रश्न एक साथ दे दिए जाएंगे आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के लिए 1 दिन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें प्रश्नपत्र किस तरफ जमा कराई जाएगी वही प्रश्न पत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य ऑनलाइन अपलोड कर देंगे।

google news