मध्यप्रदेश की ये महिला डॉन पुलिस अभिरक्षा में देने पहुंचीं परीक्षा, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। प्रदेशभर के स्कूलों में सुबह 10:00 बजे से परीक्षा आयोजित कराई गई। इस दौरान गुना जिले में उस समय हलचल मच गई। जब एक संध्या नाम की लेडी डॉन परीक्षा देने पहुंची। इसे पुलिस अभिरक्षा में दो पुरुष कांस्टेबल और 2 महिला कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे थे। इस दौरान महिला डॉन को देखकर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दरअसल इस महिला डॉन ने एक मनचले की सरेआम पिटाई की थी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

google news

दरअसल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 12वीं की परीक्षा गुरुवार सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गई है । इसी बीच मध्य प्रदेश के गुना जिले में परीक्षा केंद्र पर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 5 पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में परीक्षा देने के लिए पहुंचे एक लेडी पहुंचीं। इस दौरान लेडी डॉन को देखकर वहां मौजूद छात्र और लोगों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

न्यायालय के आदेश के बाद दिलाई परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संध्या नाम की लेडी डॉन ने 4 फरवरी को एक युवक की सरेराह पिटाई की थी जिसके बाद पुलिस ने इस लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गुरुवार को इस महिला का 12वीं का पेपर था इसके बाद इसे पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर पहुंची। गुना जिले के शारदा विश्वविद्यालय में महिला डॉन का पेपर था जिसे दो पुरुष कांस्टेबल, 2 महिला कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे। बता दें कि इसे न्यायालय के आदेश के बाद परीक्षा देने लेकर पहुंचे है।

4 फरवरी को युवक की सरेराह की थी कुटाई

दरअसल संध्या नाम की लेडी डॉन ने 4 फरवरी को गुना के नानाखेड़ी क्षेत्र में अजय धाकड़ नामक एक युवक की सरेराह पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं पुलिस ने युवक की शिकायत के बाद महिला लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया था और उसे जेल भेज दिया था। वहीं इस महिला की न्यायालय में जमानत अर्जी भी लगाई थी, लेकिन न्यायालय ने इसकी याचिका खारिज कर दी थी और वही इसके बाद इसके पेपर दिलाने के निर्देश दिए थे । पेपर के बाद इस महिला लेडी डॉन को दोबारा से जेल भेज दिया गया है।

google news
पुलिस अभिरक्षा में ​महिला डॉन

50 केंद्रों पर हो रही परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में 12वीं की परीक्षा के लिए 50 केंद्र बनाए गए। इस पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इस दौरान जिला प्रशासन स्वास्थ्य महकमे की ड्यूटी भी लगाई गई है। वैसे अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है । कलेक्टर ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और कमियां मिलने पर उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए है।