यूपी में कोई संदेह नहीं, उत्तराखंड में बीजेपी तो गई, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज का वीडियो वायरल, देखें

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहले से ही बीजेपी की सरकार है ऐसे में बड़े-बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर गए हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंच गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वहां यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति को लेकर बोलते हुए नजर आ रहे है जिसमें वहां कह रहे है कि मुझे लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं और उत्तराखंड में बीजेपी थोड़ा मुकाबला कर सकती है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है और मतदाताओं को अपनी और आकर्षित कर वोट देने के लिए लुभाया जा रहा हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंच गए। चुनाव प्रचार के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वहां यूपी और उत्तराखंड की स्थिति को लेकर बता रहे है। सीएम शिवराज अपने वायरल वीडियो में एक शख्स से बातचीत कर रहे हैं जिसमें उन्होंने दोनों राज्य में बीजेपी की स्थिति स्पष्ट कर दी है।

बीजेपी की स्थिति पर बोलते सीएम का वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री सीएम शिवराज का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वहां कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं और उत्तराखंड में बीजेपी थोड़ा मुकाबला कर सकती है। इस वीडियो में सीएम शिवराज किसी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं ।वही इस बातचीत का जब एक व्यक्ति रिकॉर्डिंग करता है तो उसे मोबाइल बंद करने का कहते हैं, लेकिन इसके आगे क्या बात हुई है इस वीडियो में रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई है।

उत्तराखंड पूर्व सीएम रावत ने शिवराज पर कसा तंज

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भी जमकर हमला बोला है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आड़े हाथों लिया है। हरीश रावत ने अपने ट्वीट में लिखा, उत्तराखंड से प्रचार करके लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बताइए बोले उत्तराखंड से तो भाजपा गई।

google news

गौरतलब है कि इस समय पांच राज्यों में चुनाव होना है जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में भाजपा पहले से ही अपनी सरकार बनाई हुई है। वहीं कांग्रेस का इन राज्यों से पहले ही सफाया है,लेकिन इस बार कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है। बहरहाल अब इस चुनाव में कौन बाजी मारता है यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा ।