अब आपके घर के गद्दों को इस तरह रखें साफ, बारिश में नहीं लगेगी सीलन और कीड़े-मकोड़े

अक्सर हमें हमारे घर की साफ सफाई करना बहुत ही जरूरी है। रोजाना घर की साफ सफाई करने के साथ ही झाड़ू पोछा भी किया जाता है, लेकिन कई बार हमारी नजरों में वहां चीजें नहीं आती है जिसे साफ करना बहुत जरूरी होता है और यहीं हमारी लापरवाही की वजह से वहां चीज खराब हो जाती है और इसका खामियाजा हमें बड़े स्तर पर भुगतना पड़ता है। दरअसल बात बेड और गद्दे की कर रहे है जिसे अगर समय रहते साफ नहीं किया जाता है तो इसमें कीड़े मकोड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि कीड़े गद्दे के बाद लकड़ी के बेड को भी नुकसान पहुंचा जाते हैं। इसके साथ ही इसमें कई तरह की बीमारियां भी लग जाती है। आज हम आपको गद्दे साफ करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप गद्दे को आसानी से साफ कर सकते हैं।

google news

पोदीना की गंध से झटके में गायब होंगे कीड़े

दरअसल अक्सर हमारे घर में गद्दे और बेड को साफ करने के लिए एक सवाल रहता है कि आखिर इसे कैसे साफ किया जाए तो हम आपके लिए एक ऐसे उपाय लेकर आए हैं। जिससे आप अपने गद्दे और बेड को इन कीड़ों और आतंक से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको पुदीना करना होगा। आपके घर में रखें इस बेड और गद्दे से कीड़े और खटमल खत्म हो जाएंगे। इसके लिए आपको घर के अलग-अलग कोने में पुदीने की पत्तियां रखना होगी जिससे इसकी गंध की वजह से कीड़े मकोड़े गायब हो जाएंगे।

धूप दिखाने से भी झटके में खत्म होगी परेशानी

गद्दे को कीड़े और खटमल के साथ ही सीलन से भी बचाना जरूरी होता है। इसके लिए आपको धूप में सुखाना भी जरूरी है। आपको गद्दे को ऐसी जगह रखना है, जहां पर धूप आती है और यह आसानी से सूख जाएं। धूप रहने की वजह से आपके इस गद्दे से कीड़े मकोड़े भी एक झटके में गायब हो जाएंगे। कमरे में लगी एसी की वजह से कई बार गद्दे में छोटे कीड़े लग जाते हैं जिसकी वजह से फंगस जैसी परेशानियां उत्पन्न होती है। इससे बचने के लिए नेप्थलीन बॉल भी गधों की सुरक्षा के लिए उपयोग कर सकते हैं। बस कुछ नेप्थलीन बॉल को गद्दे के कवर और बेड के अंदर डालने से कीड़े गायब हो जाते हैं।

इसके अलावा आप अपने गद्दे और बेड को कीड़ों से बचाने के लिए नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।इसमें एंटी बैक्टीरिया तत्व नहीं लगते हैं। इसका उपाय करने के लिए आपको नीम की फ्रेश पत्तियों को तोड़कर गद्दे के कवर में अलग-अलग रखना होगा ।ऐसा करने से आपका गद्दा और बेड दोनों सेव रहेगा। इसके साथ ही आप नीम के पानी में कपड़ा भिगोकर भी गद्दे के कवर को साफ कर सकते हैं। अगर इन उपाय को आपने आजमाया तो सारी परेशानियां दूर हो जाएगी।

google news