मोदी सरकार ने शिवराज सरकार को दी बड़ी सौगात, इस योजना के लिए आवंटित किए 1289 करोड़ रुपये, इन्हें मिलेगा लाभ

केंद्र की मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को बड़ी सौगात दी है। नल जल जीवन योजना को लेकर शिवराज सरकार को केंद्र सरकार ने 1290 करोड़ 20 लाख रुपए दिए हैं। मध्य प्रदेश को सौगात मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अब इससे शुद्ध पेयजल के संकल्प सिद्धि के प्रयासों को गति मिलेगी इसके साथ ही प्रदेश के लाखों परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे और शहर से लेकर गांव तक हर घर में शुद्ध जल पहुंचेगा।

google news

केंद्र सरकार ने दिए 1290 करोड़ 20 लाख रुपए

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 2022 में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को एक के बाद एक कई सौगात मिल रही है, जहां एक और मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को बीते दिनों 11 सड़कों की एक साथ सौगात मिली तो वहीं अब केंद्र सरकार ने नल जल जीवन मिशन योजना के तहत शिवराज सरकार को 1290 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि आवंटित की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में अभी इस योजना से हर घर तक शुद्ध जल पहुंचेगा। वहीं मध्य प्रदेश के लोगों का जीवन बदलने के लिए केंद्र सरकार को शुभकामनाएं दी है।

4 हजार से ज्यादा गांवों को मिला योजना का लाभ

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से हर घर में शुद्ध जल पहुंचे इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 45 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। 50 परसेंट केंद्र की राशि और 50% राज्य सरकार द्वारा खर्च की जाती है। अब तक करीब 4000 से अधिक गांव में जल जीवन मिशन योजना का लाभ मिल चुका है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा गांव की सूरत बदलने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के समय में जल की काफी परेशानी होती है। लोग दूर-दूर से पानी लाते है एक एक बूंद को तरसते हैं, लेकिन नल जल जीवन योजना अब उनके घर घर तक पहुंचेगी जिससे उन्हें लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गांव के लोगों से जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि गांव में पेयजल की सहज उपलब्धता के लिए जल मिशन की सौगात दी गई है इससे विशेषकर महिलाओं को बड़ा लाभ होगा क्योंकि महिलाओं को दूर दूर से पानी लाने के लिए परेशान होना पड़ता है।

google news

योजना का 4 हजार से अधिक गांवों को मिला लाभ

वहीं अब तक नल जल जीवन योजना से करीब 4000 से अधिक गांवों को लाभ मिल चुका है। वहीं 46 लाख से अधिक परिवारों को नल जल उपलब्ध करा दिए हैं। सीएम शिवराज ने नल जल जीवन मिशन को और बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की उन 90 परसेंट ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं 47 लाख से अधिक ग्रामीण नल जल योजना में शामिल है और इन्हें भी लाभ पहुंचाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।