विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी, ट्विटर पर इन बातों का किया जिक्र, बताई ये वजाह

नई दिल्ली- भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। शनिवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने आईसीसी टी-20 के फॉमेट से कप्तानी छोड़ी थी। विराट कोहली के अचानक कप्तानी छोड़ने की घोषणा ने सबको चौंका दिया है।

google news

बता दें कि टीम इंडिया को लगातार ​टेस्ट में ​मिल रही हार के बाद आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा था। शनिवार इन्हीं आलोचनाओं का शिकार होते हुए विराट कोहली ने अचानक से ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करते हुए टेस्ट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। विराट कोहली टीम इंडिया में अब बतौर खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे और अपना योगदान देंगे

कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि बीसीसीआई टीम को उन्होंने कप्तानी करने का मौका दिया इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। पिछले 7 साल की कड़ी मेहनत और लगन से टीम को सही दिशा दिखाया है और ईमानदारी से अपना काम किया है, वहीं विराट कोहली ने आगे लिखा है किसी ना किसी मुकाम पर आकर रूकना ही पड़ता है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कई उतार-चढ़ाव वाले पल उन्होंने देखे है, लेकिन कभी भी उनकी कोशिश में कोई कमी नहीं आई है मैंने हमेशा ही अपना 120% देने में यकीन किया है।

बता दें कि टीम इंडिया को लगातार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को इस मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। भारत को लगातार मिल रही हार के बाद हर जगह आलोचना हो रही है और भारतीय टीम के फैंस में भी निराशा देखी जा रही है। वहीं अचानक से विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से फैंस को भी धक्का लगा है। बहरहाल अब देखना ये होगा की विराट के बाद अब भारतीय टीम में टेस्ट की कप्तानी को किसके हाथ में सौंपी जायेगी।

google news