अगर आप भी ऑनलाइन ढूंढ रहे जीवन साथी, तो हो जाये सावधान, पहले देखें ये खबर

इस समय ऑनलाइन धोखेबाजी और ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इस पर लगाम लगाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसके बाद भी क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है और आरोपी नए-नए तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन जीवन साथी तलाश रहे तो उससे पहले इस खबर को जरूर देख ले, क्योंकि अब धोखेबाज ऑनलाइन ठगी के माध्यम से धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग गिरोह का खुलासा किया है जो शातिर ढंग से लोगों को लाइफ पार्टनर बनाने के लिए ड्रीम गर्ल और लड़के को सपना दिखाते थे और फिर इसके एवज में रुपए लेकर चूना लगा देते थे। पुलिस ने इस मामले में गैंग की 4 महिला 2 पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

google news

ऐसे आवाज को बनाते थे ड्रीम गर्ल की आवाज

दरअसल क्राइम ब्रांच ने जिस गैंग का खुलासा किया है। वह बहुत ही शातिर तरीके से लोगों को चूना लगाते थे, यहां नाबालिक बच्चों की आवाज को ड्रीम गर्ल की आवाज बनाते थे उसके बाद यह ऑनलाइन तरीके से बात कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। जानकारी के अनुसार इन्होंने करीब 2 साल में 11 राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। यह आरोपी ग्वालियर जिले के आदर्श नगर में rishtey.com, कालपी ब्रिज में विवाह बंधन और सत्यदेव नगर में ऑनलाइन मैचप्वाइंट के नाम से फर्जी मैरिज साइट चलाते थे। इन्होंने झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

ठग ऐसे उलझाते लोगों को जाल में

यह गैंग बहुत ही शातिर थी यह लोग जब प्रोफाइल आ जाती थी उसके बाद फीस के लिए 500-1000 रुपए खाते में डलवाते थे। उसके बाद उस व्यक्ति को लड़की कॉल करती थी और उस से मीठी-मीठी बातें कर जाल में उलझाती थी। जिसके बाद उस व्यक्ति से मदद के नाम पर 5000 से 10000 खाते में डलवा लेते थे। इससे व्यक्ति को लगता था कि यह सही है, लेकिन धीरे-धीरे बात आगे बढ़ती है और कुछ दिन बाद जैसे ही खाते में पैसे आते हैं उस व्यक्ति को ब्लॉक कर दिया जाता था।

पकड़े गए गिरोह के इन आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच ने बड़ी संख्या में रजिस्टर, 40 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन, तीन कंप्यूटर बरामद कर लिए हैं। वहीं इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस इन पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि आगे और भी खुलासे हो सके।

google news