सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे, ऐसी सोच को नेस्तनाबूद कर देंगे बोले- गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

रतलाम जिले के सुराणा गांव में मुस्लिमों की प्रताड़ना से आहत होकर हिंदुओं द्वारा गांव छोड़ने की चेतावनी के बाद बुधवार को गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। इस मामले में गृहमंत्री ने कहा कि ​पुलिस अधिकारियों से चर्चा हुई है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। हिंदुओं को अपने घर से कोई नहीं निकाल सकता है मैं खुद जिला प्रशासन से बात करूंगा। वहीं इसके बाद ही कलेक्टर और एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और गांव चौपाल लगाकर लोगों से चर्चा की।

google news

दरअसल कलेक्टर और एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा गांव में लगी चौपाल में दोनों समाज के लोगों को बुलाकर उनसे चर्चा की और बारी-बारी से उनकी बात सुनी इसके बाद कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। रतलाम जिले के सुराना गांव में मुस्लिमों की प्रताड़ना से आहत होकर हिंदुओं द्वारा गांव छोड़ने की चेतावनी के बाद बुधवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा। गांव में लगी चौपाल में हिंदुओं का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर दिखा और सभी ने एक स्वर में पुलिस कार्रवाई नहीं होने से परेशानी बढ़ने की बात कही।

कलेक्टर बोले-गुंडे को बख्शा नहीं जायेगा

कलेक्टर ने सभी से चर्चा के बाद कहा कि गुंडा कोई भी हो, कितना भी मजबूत दिखाता हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। गांव के पूर्व पटेल ओमप्रकाश जाट अपनी पीड़ा बताते हुए रो पड़े। वहीं एसपी ने कहा कि मंगलवार को जो बात ग्रामीणों से कही थी इसका अर्थ यह था कि कानून हाथ में न लें। कोई समस्या हो तो पुलिस को अवगत करवाएं मारपीट करते हुए वीडियो सामने आएगा तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे- गृहमंत्री

वहीं मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रतलाम जिले में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस मामले में कलेक्टर और एसपी को मौके पर जाने के आदेश दिए है। इसी के साथ ही गृहमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे हम उस सोच को जड़ से मिटा देंगे।

google news

फिलहाल पुलिस ने गांव का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी देने के साथ ग्राम सुराना में अस्थाई पुलिस चौकी खोलेने की बात कही है।