10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने निकाली 374 पदों पर भर्ती, ऐसे आवेदन कर ले लाभ
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है जिसे बिना गंवाए युवा नौकरी कर सकता है। दरअसल भारतीय रेलवे ने 374 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन का लाभ ले सकता है इसमें इच्छुक उम्मीदवार रेलवे लोकोमोटिव वर्क्स ने अपेंटिस के लिए निकाली गई भर्ती पर ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन का लाभ ले सकता है। इस भर्ती परीक्षा में उन युवाओं को ज्यादा लाभ मिलेगा जो इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है।
इस आधार पर करें आवेदन
भारतीय रेलवे ने बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने अपेंटिस के 374 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकता है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंक के साथ 10 वीं पास होना जरूरी है। वहीं इसमें आईटीआई और एनसीवीटी से संबंधित सर्टिफिकेट जरूरी है इसके इसके बिना कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकता है।
वहीं इस भर्ती परीक्षा के लिए गैर आईटीआई के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से अधिक नहीं होगी। वहीं आईटीआई के उम्मीदवारों की उम्र 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं इस भर्ती परीक्षा में अनारक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की है। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छोड़ दी गई है।
बहरहाल इसमें आवेदन करने वालें उम्मीदवारों को 26 अप्रैल तक आवेदन करना होगा। अगर कोई उम्मीदवार रेलवे में भर्ती करना चाहता है तो इससे अच्छा कोई सुनहरा मौका नहीं है। वहीं इसकी पूरी रेलवे की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।