टेलीकॉम सेक्टर में होगी अडानी ग्रुप की एंट्री, एयरटेल, Jio समेत इस कंपनी को देगी टक्कर, ये है कंपनी का बड़ा प्लान
इस समय टेलीकॉम कंपनियों में एयरटेल, जिओ और वोडाफोन आइडिया का दबदबा है, लेकिन बहुत जल्द अब एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी भी टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो अडानी ग्रुप एयरटेल, जिओ और vodafone-idea को बड़ी टक्कर देंगे। जानकारी मिली है कि टेलीकॉम सेक्टर में अडानी कंपनी एक नई योजना पर काम करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में इस महीने के अंत तक होने वाली 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग ले सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इसके लिए आवेदन कर दिया है।
26 जुलाई को 5 जी स्पेक्ट्रम नीलामी में लेंगे भाग
बता दें कि इस समय टेलीकॉम सेक्टर में मुकेश अंबानी की रिलायंस, जिओ और दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल का दबदबा बना हुआ है। इसके साथ ही vodafone-idea भी किसी से पीछे नहीं है। इसी महीने के अंत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में गौतम अडानी ने भाग लेने के लिए आवेदन किया है। इससे ऐसा लग रहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में एशिया के सबसे अमीर अरबपति कारोबारी गौतम अदानी एंट्री करने वाले हैं। यानी कि अब गौतम अदानी ग्रुप टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा बनाने के लिए एक नई योजना पर काम कर रहे हैं।
अडानी ग्रुप ने 8 जुलाई को जमा की रुचि
5G टेलीकॉम सर्विस हाई स्पीड वाला इंटरनेट प्रदान करने में सक्षम हैं। इसकी नीलामी में भाग लेने के लिए शुक्रवार को कम से कम 4 आवेदकों के साथ बंद हुए हैं। अडानी ग्रुप में 8 जुलाई को अपनी रुचि जमा की है। 26 जुलाई को नीलामी होना है जिसमें जानकारी मिली है कि अदानी ग्रुप में योजना पर काम कर रहा है ।दूरसंचार क्षेत्र की तीन निजी कंपनियां एयरटेल, जिओ और वोडाफोन आइडिया ने भी आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि 14 आवेदक अदानी ग्रुप है। इस समूह ने हाल ही में राष्ट्रीय लंबी दूरी और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी के लिए लाइसेंस भी हासिल किया था। हालांकि इस बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि जब जिओ भारत में आई थी उस समय एक आधार कार्ड पर 5 सिम ग्राहकों को दी जाती थी। जिसमें 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा भी मिलती थी। जिओ के आने के साथ ही टेलीकॉम सेक्टर में बड़े बदलाव की देखने को मिले। रिपोर्ट के अनुसार हाली के महीनों में पेट्रोकेमिकल कारोबार में एंट्री के लिए एक सहायक कंपनी बनाई गई है। दूसरी ओर अंबानी ग्रुप में भी एनर्जी कारोबार में कई अरब डालर की योजना की घोषणा की थी। हालांकि जो भी हो लेकिन अगर अदानी ग्रुप टेलीकॉम सेक्टर में अपना पांव रखते हैं तो जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को काफी महंगा पड़ेगा।