Jio ने निकाला धांसू प्लान, 1 प्लान चला सकेंगे 4 लोग, हर महीने मिलेगा 200 जीबी डेटा और Netflix-Prime भी फ्री

रिलायंस जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान निकाल रही है। महंगे रिचार्ज की वजह से कई यूजर्स जिओ छोड़ने को तैयार है। ऐसे में अब इन यूजर्स को रोकने के लिए जिओ ने पूरी ताकत लगा दी है। और एक के बाद एक शानदार प्लान निकाल रही है। जिओ कंपनी कुछ 5 पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही है जिसमें एक प्लान के साथ चार लोग इसका उपयोग कर सकते हैं। अगर आपके घर में 4 सदस्य हैं तो एक के मोबाइल में इस प्लान को डलवाकर 4 लोग इसका आनंद ले पाएंगे। आइए जानते हैं क्या है यह खास प्लान..

google news

जिओ ने निकाला 999 रुपये वाला ये प्लान

जिओ समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के शानदार प्लान निकालता है। इस बार 999 रुपये वाला एक प्लान निकाला है। जिसमें 200gb हाई स्पीड इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद भी अगर इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो 10 रुपये प्रति जीबी चार्ज लिया जाएगा। इसमें एक प्राइमरी सिम के साथ एक साथ चार लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 200gb हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है। जिसका उपयोग सभी यूजर्स बराबर हिसाब से कर सकते हैं। यूजर्स के लिए महीने में 50 जीबी डाटा होता है।

एक प्लान में 4 लोग कर सकते इस्तेमाल

इससे पहले भी जियो ने कई तरह के प्लान निकाले हैं। ऐसे में यह प्लान जिओ यूजर्स के लिए काफी कारगर साबित होगा। जिओ अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के सस्ते प्लान निकालती है जिसमें उन्हें बार-बार रिचार्ज करवाने की झंझट नहीं होती है, बल्कि एक बार रिचार्ज करवाने पर लंबे समय तक चलता है, लेकिन अब जो यह प्लान है इसे एक बार डलवाता है और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करना है ।इस प्लान की खासियत यह है कि घर में 4 सदस्यों के बीच में एक किसी को रिचार्ज करवाना है और चारों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेटफ्लिक्स समेत ये सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

इसके अलावा जिओ की सुविधा की खास बात यह है कि इस प्लान में 500GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जियो कॉलिंग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है। अगर अभी तक आपने इस प्लान को नहीं डलवाना है तो जल्दी करें यह प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

google news