VIDEO: FASTag का इस्तेमाल करने वाले सावधान, स्मार्ट वॉच से स्कैन करके अकाउंट होता है खाली? जानिए क्या है सच

इस समय देश में टोल प्लाजा पर फास्टैग के माध्यम से वाहन चालकों से टोल टैक्स लिया जाता है। ऐसे में वाहनों में फास्टैग लगा हुआ रहता है। जैसे ही टोल टैक्स पर वाहन एंट्री करते हैं। उसी समय बारकोड स्कैन होने से उनके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं, लेकिन अब इससे धोखाधड़ी भी होने लगी है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कार की विंडस्क्रीन की सफाई करते हुए एक बच्चा फास्टैग पर अपनी स्मार्ट वॉच स्कैन कर रहा था। वीडियो में ड्राइवर समझता है कि बच्चे ने पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालने के लिए फास्टैग स्टीकर को अपनी गाड़ी से स्क्रीन किया, लेकिन जब कार चालक ने उस बच्चे से इस घड़ी के बारे में पूछा तो तुरंत बच्चा वहां से भाग निकला।

google news

इस तरह बच्चा कर रहा स्मार्ट वॉच स्कैन

दरअसल सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।जिसमें वहां कार के विंडस्क्रीन की सफाई करने के दौरान अपनी स्मार्ट वॉच को फास्टैग से स्कैन करते हुए नजर आया। जब ड्राइवर ने उससे इस बारे में पूछा तो बच्चा तुरंत वहां से भाग निकला। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मार्ट वॉच से भी अब फास्ट्रेक में धोखाधड़ी की संभावना बनी हुई है। हालांकि इस बात से फास्टैग और एटीएम ने किसी भी तरह की धोखाधड़ी की संभावना से इंकार कर दिया है।

FASTag NETC वीडियों का किया खंडन

इसको लेकर FASTag NETC की तरफ से एक ट्वीट किया है। जिसमें इस तरह के दावों का खंडन करते हुए कहा कि इस तरह से चोरी नहीं की जा सकती है। वहीं FASTag NETC ने एक बयान जारी करते हुए इस वीडियो के सच नहीं होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि FASTag भुगतान केवल FASTagअनुमोदित व्यापारी को ही किया जा सकता है ।एनईटीसी FASTag लेन देन केवल पंजीकृत टोल और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटरों द्वारा ही शुरू किया जा सकता है। इसमें किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं हो सकती है वहां पूरी तरह से सुरक्षित है।

पेटीएम की तरफ से दी ये जानकारी

वहीं पेटीएम की तरफ से भी एक आधिकारिक ट्वीट किया गया जिसमें इस वीडियो को फर्जी बताया गया है कि टीम की तरफ से कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से गलत है। और इसकी गलत सूचना फैलाई जा रही है। बता दें कि FASTag इलेक्ट्रिक टोल कलेक्शन तक नहीं है। इसमें radio-frequency आइडेंटिफिकेशन का उपयोग होता है। स्टेप को गाड़ी के विंडो स्क्रीन पर लगाया जाता है। जैसे वाहन टोल प्लाजा के पास आता है। चेक कर लेता है उसके बाद आज तक अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है।

google news