मध्यप्रदेश के इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 31 मार्च तक पूरा करें ये काम, ऐसे मिलेगा बड़ा लाभ

महामारी के दौर में देश भर समेत मध्यप्रदेश में कई कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी। अब ऐसे में उन्हें सहायता देने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना शुरू की है। जिसके तहत कंपनी के कर्मचारियों को 60 हजार तक का लाभ दिया जा रहा है लेकिन इस योजना से जुड़ने वाले कर्मचारियों को 31 मार्च तक पंजीयन कराना होगा तब जाकर ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा। इस योजना के अंतर्गत ईपीएफओ के साथ पंजीकृत पात्र नए कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत नई कंपनियों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है। अगर आप भी लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी इसमें आवेदन करवा सकते हैं।

google news

इन कंपनियों को मिलेगा इसमें लाभ

दरअसल 2 साल से महामारी के संकट के बीच कई कंपनियां तो कई संस्थानों के साथ कई लोगों की नौकरियां चले गई थी। ऐसे में वहां नौकरियों की तलाश में घूम रहे हैं और उन्हें अभी तक रोजगार नहीं मिले हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की है जिसमें इस योजना के तहत सरकार उन कंपनियों को लाभ देने में लगी है जो भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ के तहत रजिस्टर्ड है। इस योजना के अंतर्गत कम से कम 50 कर्मचारी होते हैं उन्हीं कंपनियों को लाभ दिया जा रहा है।

कर्मचारियों को मिलेगी सब्सिडी

बता दें कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत भोपाल कलेक्टर कार्यालय द्वारा प्रेस को प्रसारित करने के लिए एक सूचना भेज दी गई है ।अब इसमें कर्मचारियों को 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।इसके बाद ही महेश का लाभ ले सकते हैं ।जानकारी के अनुसार ईपीएफओ में पंजीकृत सभी कंपनियों को उनके नए कर्मचारियों की नियुक्ति के आधार पर उन्हें सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।

ऐसे मिलेगा कर्मचारियों को इसमें लाभ

इसमें कर्मचारियों को 31 मार्च तक पंजीयन कराना होगा। ईपीएफओ ने अपनी जानकारी में बताया कि कर्मचारियों को इसमें पंजीयन कराने के बाद सब्सिडी दी जाएगी। वहीं ऐसी कंपनियां जहां कर्मचारियों की संख्या 1000 तक है उन्हें सरकार दो तरीके से लाभ देगी। सरकार इन कंपनियों को अपना और कर्मचारियों का 24% हिस्सा देती जिसमें लाख सब्सिडी के रूप में मिलेगा। ईपीएफओ में रजिस्टर कराने के बाद कंपनियों और कर्मचारियों को पोषण की सुविधा भी दी मिलेगी। इसमें अगर किसी कर्मचारी की सैलरी ₹15000 से कम है तो कंपनी द्वारा पंजीकरण की तारीख से 24 महीने तक के लिए काम दिया जाना चाहिए । विजन कंपनी में 1000 से ज्यादा कर्मचारी है उन्हें 12 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाएगी।

google news