नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने वालों लगेगा तगड़ा झटका, अब यूजर्स को नए तरीके से देना होगा चार्ज, ये है कंपनी का प्लान

अगर आप नेटफ्लिक्स का यूज करते हैं और इस पर फिल्में वगैरहा देखने का शौक है तो यह अच्छी बात है, लेकिन अगर आप नेटफ्लिक्स का पासवर्ड अपने पड़ोसी या घरवालों को शेयर करेंगे तो उसके बदले में आपको कुछ भुगतान भी करना पड़ेगा। इसके लिए कंपनी की तरफ से कुछ नए प्लान पर काम किया जा रहा है। अभी तक नेटफ्लिक्स पासवर्ड फ्री में शेयर करते थे लेकिन अब आपको इसके लिए अधिक पैसा देना पड़ेगा।

google news

अब लोगों को देना होगा अधिक पैसे

दरअसल नेटफ्लिक्स पर कई लोग फिल्में और लाइव टीवी चैनल देखा करते हैं। ऐसे लोगों के लिए अब कंपनी की तरफ से इसमें कई बदलाव किए जा रहे हैं ।अभी तक देखा जाता था कई लोग नेटफ्लिक्स मुक्त पासवर्ड शेयरिंग कर देते थे, लेकिन अब इसके ट्रेंड को समाप्त करने के लिए एक नए तरीके का परीक्षण किया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में कोस्टारिका चिल्ली और पैरों में रहने वाले लोगों के लिए ‘एड एक्स्ट्रा मेंबर’ का ऑप्शन लांच कर दिया है। इस सुविधा के लिए आपके घर के बाहर के लोगों को आपके नेटफ्लिक्स खाते का यूज करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

“add a home” की कर दी घोषणा

बता दें कि भारत में अभी तक इस ऑप्शन को लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन बाद में जैसे ही इसे लांच किया जाएगा। बाहरी लोगों को नेटफ्लिक्स का यूज करने पर भुगतान करना पड़ेगा। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में आप कुछ और क्षेत्रों में इसी तरह के “add a home” सुविधा की घोषणा कर दी गई है। अभी तक देखा जाता था कि यूजेस एक अकाउंट में सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे खर्च करता था और दूसरे लोग इसी अकाउंट से मजे लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अगले महीने “add a home” का दिखेगा बटन

जानकारी मिली है कि “add a home” बटन अगले महीने उक्त क्षेत्रों में देखा जाएगा। एक बार यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद इन क्षेत्रों में प्रत्येक नेटफ्लिक्स खाते में एक घर शामिल होगा या एक घर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी डिवाइस पर प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान पर यूजर्स एक अतिरिक्त घर जोड़ सकेंगे, जबकि स्टैंडर्ड और प्रीमियम योजना दो और तीन अतिरिक्त घर जोड़ सकेंगे।

google news

पासवर्ड शेयरिंग सेवा की क्षमता को करती है कमजोर

नेटफ्लिक्स की तरफ से खाते को दूसरे घर में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा। इसके लिए आपको शुल्क देना पड़ेगा। नेटफ्लिक्स के निर्देशक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत अच्छा है कि हमारे सदस्य नेटफ्लिक्स फ़िल्में और टीवी शो का इतना इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन वे उन्हें अधिक रूप से शेयर करना चाहते हैं लेकिन आज के परिवारों के बीच पासवर्ड शेयरिंग हमारी सेवा की क्षमता को कमजोर करता है। जिसकी वजह से अब दूसरी जगह पासवर्ड शेयर करने पर शुल्क देना पड़ेगा।