DAVV में ऑफलाइन ही होगी सभी परीक्षाएं, हाईकोर्ट में लगी याचिका पर नहीं हुआ फैसला

इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की परीक्षा ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने हेतु इंदौर हाई कोर्ट में लगी रिट पिटिशन की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं कोर्ट ने फिलहाल आॅफलाइन परीक्षा पर रोक लगाने से मना कर दिया है। बता दें कि डीएवीवी में मंगलवार से परीक्षाए शुरू होगी।

google news

दरअसल कोरोना काल में डीएवीवी के द्वारा ऑफलाइन परीक्षाएं कराए जाने को लेकर छात्र संगठनों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। वहीं ऑनलाइन करवाने हेतु इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। सोमवार को कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में कोर्ट ​ऑफलाइन परीक्षा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

वहीं इस मामले में देवी अहिल्या विश्व विद्या​लय ने कोर्ट में बताया कि कोरोना से संक्रामित बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था की कई है। बताया गया कि डीएवीवी मंगलवार को होने वाली सुनवाई में बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी सांझा करेगी। गौरतलब है कि बीते दिनों से ऑफलाइन के खिलाफ छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 जनवरी यानी की मंगलवार से इंदौर की डीएवीवी में परीक्षाए आयोजित की जा रही है। दरअसल हाई कोर्ट में ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने को लेकर 3 याचिका लगाई गई थी। जिसमें कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है।

google news