अगर पेटीएम और गूगल पे का करते हैं इस्तेमाल, तो जान लें ये 5 जरूरी टिप्स, वरना हो जायेंगे कंगाल

डिजिटल जमाने में पेटीएम, गूगल पे और फोन पे का इस्तेमाल हर कोई करता है। इनके इस्तेमाल से कहीं भी पैसे का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ी सावधानी रखना पड़ेगी। कई बार इसमें आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है ।जितनी तेजी से ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ रहा है उतनी तेजी से साइबरशॉट के मामले भी सामने आ रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक यही सुनने को मिलता है कि ऑनलाइन पेमेंट करते समय लोगों ने लाखों रुपए गवा दिए हैं। अगर आप भी साइबर अपराध का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो कुछ टिप्स आपको हम बताने जा रहे हैं अगर इसका इस्तेमाल आपने किया तो आप लाखों की ठगी होने से बच सकते हैं ।आइए जानते हैं।

google news

शेयर ना करें अपना यूपीआई पिन

आधुनिक दौर में डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। देखा जाता है कि लोग अगर 20 से 30 रुपये का सामान भी खरीदते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट ही करते हैं। अगर आप भी पेटीएम, गूगल पे और फोन पे का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको हम कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसमें सबसे पहले डेबिट कार्ड का पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। आपको यूपीआई पिन भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। फिर चाहे आपके करीबी लोग या क्लोज फ्रेंड भी क्यों ना हो, लेकिन फिर भी आपने किसी को बता दिया है तो आपको अभी भी अपनी यूपीआई पिन को बदलना होगा।

स्क्रीन लॉक

इसके अलावा कई लोग होते हैं जो अपने स्मार्टफोन पर लॉक लगाकर रखते हैं, ताकि उनका फोन कोई दूसरा इस्तेमाल नहीं कर सके। क्योंकि इनके फोन में कई पर्सनली चीजें होती है जो दूसरे नहीं देख सके। ऐसे ही आपको ऍस्पार लॉक लगा कर रखना चाहिए जिससे कभी भी आपका फोन खराब भी हो जाए तब भी आपकी ऐप को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

ऐप्स को करते रहे अपडेट

इसके अलावा जब भी आपको समय मिले अपने फोन में फोन पर पेटीएम और गूगल पे को अपडेट करना चाहिए ।कई बार कंपनियां भी अपडेट देती है। जिस में लापरवाही ना बरतें जैसे ही अपडेट आए उसे अपडेट कर लेना चाहिए। एप अपडेट के साथ कई सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स भी अपडेट करती है ।जिससे आपका डाटा सुरक्षित रह सकता है ।एक को किसी भी तरह के साइबर अटैक से रोक सकते हैं इसीलिए इसका ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

google news

लिंक पर नहीं करें क्लिक

इसके अलावा सबसे अधिक लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की लिंक आए तो उस पर क्लिक ना करें ।कई बार होता है कि लोगों को लॉटरी या फिर इनाम के बारे में मैसेज किए जाते हैं, लेकिन इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता खाली हो जाता है। इसलिए सबसे पहली सावधानी बरतनी चाहिए जिससे आपका खाता खाली होने से बच जाएगा।

एक ही ऐप का इस्तेमाल

कई बार देखा जाता है लोग एक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सबसे अच्छी जरूरी बात हम आपको बता देते हैं एक या दो ऐप का इस्तेमाल ही करें। इससे अधिक ऐप का इस्तेमाल करना आपके लिए घातक हो सकता है। पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करें और मल्टीप्लस एप में पेमेंट करने से बचें। इसके अलावा किसी भी पेमेंट एप को सिर्फ आधारित एप स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए। अगर इन चीजों का ध्यान रख लिया तो आपके साथ कभी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी नहीं होगी।