मप्र मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन 19 जिलो में बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 19 जिलों में ओलावृष्टि समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कई किसानों की फसलें चौपट हो गई थी, लेकिन एक बार फिर बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं इंदौर समेत कई जिलों में शनिवार सुबह से ही कोहरा और बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि 25 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

google news

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना समेत कई जिले शामिल है। बदलते मौसम में एक बार फिर आम आदमी का जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही किसानों की चिंता बढ़ गई है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, ग्वालियर इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है। बदलते मौसम के साथ लोगों से बाहर निकलने में भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। वहीं प्रदेश में इस समय कोहरे की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

25 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो 25 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान लगाया जा रहा है। बीते दिनों भी ओलावृष्टि और बारिश की वजह से किसानों की कई फसलों को नुकसान पहुंचा था। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी किसानों के भारी नुकसान को देखते हुए उन्हें मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बदलते मौसम के बाद फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है।

google news