मुख्यमंत्री शिवराज ने युवाओं के हित में लिया बड़ा फैसला, अधिकारियों को दिए निर्देश, इन युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी विकट समस्या के रूप में सामने आ खड़ी है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अब शिवराज सरकार कई तरह के कदम युवाओं के लिए उठा रही है। ऐसे में अब युवाओं के रोजगार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित है और उनके लिए आए दिन कई तरह के फैसले ले रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यटन क्षेत्र में निवेश बनाए जाने और प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलवाए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

google news

सीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली 10 अप्रैल को यानी रामनवमी के मौके पर निवाड़ी जिले की ओरछा नगरी में दीपोत्सव का आयोजन होगा। जिसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को कई निर्देश दिए हैं। इस दौरान इस नगरी को करीब पांच लाख दीपों से जगमग किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने पर्यटन सांस्कृतिक विभाग के साथ ही अन्य सहयोगी एजेंसी और निवाड़ी जिले के प्रशासन को तैयारी प्रारंभ करने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।

पर्यटन बोर्ड के संचालक मंडल की बैठक संपन्न

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यटन बोर्ड के संचालक मंडल की बैठक आयोजित की ।जिसमें उन्होंने पर्यटन क्षेत्र को समृद्ध बनाने की बात कही ।इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में निवेश में वृद्धि करने और युवाओं के रोजगार के अवसर प्रदान करने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। प्रदेश की पर्यटन संभावना का दोहन प्रदेश की जनता के लिए फायदेमंद होगा और पर्यटन विकास गतिविधियों का संचालन करने की बात कहीं गई है।

ओरछा नगरी में जलाये जायेंगे 5 लाख दीपक

विगत दिनों शिवरात्रि के मौके पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन दीपोत्सव का आयोजन हुआ था। इस दौरान मंदिर से लगाकर रामघाट और चौराहे पर दीपक जलाए गए थे। इसी तारतम्य में अब श्री रामनवमी के मौके पर भगवान भगवान राम की नगरी ओरछा में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर अब तैयारियां शुरू हो गई है और मुख्यमंत्री ने इन तैयारियों को लेकर सहयोगी एजेंसी सांस्कृतिक विभाग को दिशा निर्देश जारी की है।

google news