मध्यप्रदेश में मौसम का फिर बदला मिजाज, आज बारिश और गरज के साथ होगी ओलावृष्टि, जाने इन राज्यों के हाल

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले कई दिनों से वेदर सिस्टम सक्रिय है उसकी वजह से कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश के साथ ही कुछ हिस्सों में संभावित ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं 26 फरवरी तक मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 24 फरवरी यानी गुरुवार को कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा तो वहीं कुछ जगह ओलावृष्टि और बारिश की संभावना बनी हुई है।

google news

इस मामले में मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2​8 फरवरी से एक ताजा पश्चिम विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उनका कहना है कि तलहटी और भारत के गंगा के मैदानी इलाकों के साथ ही प्रतिचक्रवात को पश्चिम विक्षोभ से पश्चिम बंगाल की खाड़ी को स्थानांतरण कर रहे हैं।

राजधानी भोपाल की बात करें तो अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है यहां सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर पहुंच गया है जिसकी वजह से दिन और रात के तापमान में गर्मी देखी जा रही है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

बिहार में बिजली चमकने के साथ ही बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को गर्मी का एहसास बना रहेगा तो वहीं जयपुर सहित राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल छाने के साथ ही बारिश होगी। पंजाब पटना में तेज बारिश के साथ ही झारखंड में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में 2 से 3 फुट मध्य कश्मीर में एक से डेढ़ फुट तक हिमपात हुआ है।

google news