मध्यप्रदेश में 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे ये 6 नेशनल पार्क, टाइगर को देखने के लिए 29 अगस्त से शुरू हो गई ऑनलाइन बुकिंग

मध्य प्रदेश में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में सभी को घूमने का काफी आनंद मिलता है। ऐसे में कई पर्यटन क्षेत्र है, जहां पर लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं। अब वहां दिन दूर भी नहीं है जब मध्य प्रदेश के सभी छह टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं। दरअसल इन टाइगर रिजर्व के खुल जाने के बाद पर्यटक बाघ, तेंदुए समेत अन्य जानवरों का करीब से दीदार कर सकेंगे। इसके लिए 29 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।

google news

29 अगस्त से शुरू हो गई ऑनलाइन बुकिंग

बारिश के मौसम में कई लोग पर्यटन क्षेत्रों में घूमने का आनंद लेते है। ऐसे में आज हम आपको मध्यप्रदेश के ऐसे 6 टाइगर रिजर्व के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं। इन टाइगर रिजर्व में लोग अपने परिवार के साथ पास से भागते हुए और अन्य जानवरों का दीदार कर पाएंगे। 29 अगस्त से इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश टूरिज्म की साइट पर जाकर आसानी से बुकिंग कर सकते हैं। वहीं एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

1 अक्टूबर से खुलेंगे ये 6 टाइगर रिजर्व

बता दें कि मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क है, जिनमें पन्ना, केंट, बांधवगढ़, कान्हा, सतपुड़ा और संजय दुबरी नेशनल पार्क शामिल है। बारिश के दिनों में यहां पर हरियाली काफी हो गई है और लोगों को यहां का आनंद अलग ही महसूस होगा। कई दिनों से यहां पर टूरिस्टो की एंट्री पर रोक लगाई गई थी। बता दें कि भारी बारिश के चलते 1 जुलाई को इन सभी टूरिस्ट को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब 1 अक्टूबर से फिर से इसे खोला जा रहा है।

75 प्रतिशत तक कम हो गई टूरिस्टों की संख्या

इन पार्क में जाने वाले टूरिस्टों की संख्या 75 प्रतिशत तक कम हो गई है। कोर एरिया में जानवरों की चहल-पहल ज्यादा होती है। 30 सितंबर तक कोर एरिया बंद रखे जाएंगे। बारिश का दौर थमने के बाद 1 अक्टूबर से कोर एरिया खोल दिए जाएंगे ।ऐसे में यहां पर आने वाले टूरिस्टो को काफी फायदा मिलेगा। कई दिनों से यहां पर टूरिस्टो के आने पर रोक लगाई गई थी।

google news