रेलवे यात्रियों के लिए बुरी ख़बर,1फरवरी तक थमे इन ट्रेनों के पहिए

अगर आप ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो उससे पहले इस खबर को जरूर देख लें क्योंकि कहीं आपका रिजर्वेशन ख़राब नहीं चला जाये। रविवार को भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। सिंगरौली, सतना, कटनी,राजधानी भोपाल,और जबलपुर की ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। सोमवार से फिर अपने निर्धारित समय पर चलेगी। खास बात ये है कि ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन बुक कराए थे, रेलवे उन्हें किराया वापस कर रहा है।

google news

इन ट्रेनों के 1 फरवरी तक थमे पहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने नई रेल पटरी के काम के चलते भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त किया है। भारतीय रेलवे के टिकट काउंटरों से टिकट बुक कराने वाले रेलवे काउंटरों से ही किराया वापस ले सकेंगे। बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे उन्हें सूचना दे दी गई है। वहीं रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस को 24 फरवरी और अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को 27 फरवरी को निरस्त कर दिया है।

बता दें राजस्थान के निम्बाहेड़ा से मध्य प्रदेश के नीमच तक दोहरीकरण का कार्य चल है जिसकी वजह से रतलाम-चित्तौड़गढ़ कि आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके चलते 25 जनवरी से पांच फरवरी तक 12 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है।वही रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

बता दें कि यह सारी ट्रेनें 1 फरवरी से शुरू होगी, इन्हें रेलवे ट्रैक पर कार्य चलने के दौरान निरस्त किया गया है। सोमवार से फिर अपने निर्धारित समय पर चलेगी। ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन बुक कराए थे, रेलवे उन्हें किराया वापस कर रहा है।

google news